केएल राहुल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 18 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी के साथ ऑस्ट्रेलिया को पहले 188 रन पर समेट दिया और फिर केएल राहुल की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत को शानदार जीत मिली. इस जीत के साथ ही आलोचकों का मुहँ भी बंद हो गया है.
मैच में 75 रन की मैच जिताऊ पारी के बाद केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेस में मीडिया से बात करते हुए मैच में मुश्किल पलों की बात करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने मुंबई में अपनी फॉर्म हासिल की और क्या रणनीति बना कर मैच में जीत दर्ज की.
मैंने अपने बेसिक पर ध्यान दिया – केएल राहुल
टीम इंडिया के गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन की बदौलत कंगारू टीम सिर्फ 188 पर सिमट गयी थी. इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टॉप आर्डर बुरी तरह बिखर गया. इसके बाद नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे केएल राहुल ने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि टीम को अहम जीत भी दिलवाई.इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने गिल और जडेजा के साथ साझेदारी पर कहा,
“मैंने देखा की तीन विकेट काफी जल्दी गिर गये है. मिचेल स्टार्क बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए गेंद को अंदर की तरफ स्विंग कर रहे है जो इतनी गति के साथ काफी खतरनाक नजर आते है. लेकिन मैंने सिर्फ अपने बेसिक पर ध्यान दिया और सामान्य क्रिकेट शॉट खेले. मुझे सिर्फ यह था की कोई एक गेंदबाज़ को विकेट नहीं देना है और खराब गेंदों को छोड़ते हुए संभल कर खेलना है.”
जडेजा के साथ बल्लेबाजी करना रहा आसान
केएल राहुल ने पहले वनडे में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. पर इस जीत में रविन्द्र जड़ेजा ने उनका बखूबी साथ दिया. जडेजा ने 45 रन की अहम पारी खेली. उनको बल्ले और गेंद दोनों से अच्छे प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ़ दी मैच का अवार्ड भी मिला. ऐसे में जडेजा के साथ शानदार तरीके से बल्लेबाज़ी करने पर बयान देते हुए केएल राहुल ने कहा की उनके साथ बल्लेबाज़ी करना काफी मजेदार अनुभव था. उन्होंने कहा,
“अगर हम बिना फुटवर्क के अच्छे हैं तो हम अच्छा कर सकते हैं और जडेजा के साथ बल्लेबाजी करना मजेदार रहा.जैसे ही बाएं हाथ का बल्लेबाज अंदर आया, मुझे कुछ आसान गेंद मिली. जड्डू ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह विकेटों के बीच कड़ी मेहनत करता है. वह शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें पता है कि ऐसे हालात में क्या करना है”.
केएल राहुल ने दिलाई टीम इंडिया को जीत
मैच की अगर बात करे तो हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. उनका यह फैसला सही साबित हुआ. शमी और सिराज की घातक गेंदबाज़ी के सामने कंगारुओं की पूरी टीम सिर्फ 188 रन बनकर सिमट गयी. एक छोर पर मिचेल मार्श ने 81 रन की पारी खेली लेकिन किसी और बल्लेबाज़ी ने 30 रन का भी आंकड़ा पार नहीं किया.
इसके बाद भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी काफी खराब रही. शुभमन गिल, कोहली, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुआ. लेकिन नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे केएल रहुल की 75 रन की शानदार पारी के साथ भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.