मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया में वापसी कर रहा है यह सलामी बल्लेबाज़ 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही हैं. जिसमें भारतीय टीम, टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में सीरीज में अभी 2-0 से आगे चल रही हैं.

विराट कोहली एंड कंपनी की निगाहें अब मुंबई में होने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के विरुद्ध श्रृंखला जीतने पर रहेंगी. मुंबई टेस्ट से पहले भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली के लिए आ रही एक ऐसी खबर जिसे सुनकर इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतने के अवसर ज्यादा बढ़ जायेंगे.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : भारतीय बल्लेबाजों ने खोज निकला अभ्यास का नया तरीका, तो ऐसे जीतेंगें मुंबई में सीरीज

खबर यह आ रही हैं, कि मुंबई टेस्ट के लिए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल फिट हो गये हैं और टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं. उम्मीद की जा रही हैं, के.एल.राहुल मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं.

लोकेश राहुल विशाखापत्तनम टेस्ट के दौरान चोटिल हो गये थे. लोकेश राहुल इंग्लैंड के विरुद्ध राजकोट टेस्ट में भी नहीं खेल पायें थे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान लोकेश राहुल हमेस्ट्रिंग की वजह से टीम से बाहर हो गये थे. इसी कारण वो इंग्लैंड के विरुद्ध भी नहीं खेल पायें थे, लेकिन मुंबई टेस्ट से पहले राहुल का फिट होना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता हैं.

Advertisment
Advertisment

के.एल.राहुल चोटिल होने से पहले बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन टीम से बाहर होना और चोटिल होने का पूरा असर राहुल की फॉर्म पर भी पड़ा. इंग्लैंड के विरुद्ध टीम में वापसी करते हुए लोकेश राहुल ने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 10 ही रन बनाये थे.

राहुल के चोटिल होने के बाद मोहाली टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने टीम के लिए ओपनिंग की थी. यही नहीं ओपनिंग करते हुए पार्थिव ने बड़ा ही लाजवाब खेल भी दिखाया था. पार्थिव पटेल ने टीम में वापसी करते हुए पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में नाबाद और मैच जीताऊ 67 रन बनाये थे.

यह भी पढ़े : लोकेश राहुल के फ्लॉप होने पर गौतम गंभीर ने एक बार फिर लगाई टीम में वापसी की गुहार

लोकेश राहुल के फिट होने और टीम में वापस आने से टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की बहुत सारी परेशानियाँ कम हो गई हैं. क्यूंकि ऐसी ख़बरें आ रही है, कि मुरली विजय फिट नहीं है और मुंबई टेस्ट में उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिलेगी.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.