IND vs ENG : चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, केएल राहुल पर अंपायर ने लगाया जुर्माना, जानिए वजह 1

भारतीय ओपनर केएल राहुल पर इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।  राहुल को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की आचार संहिता के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े अनुच्छेद 2.8 उल्लंघन का दोषी पाया गया है। 

अंपायर के फैसले से नाखुश दिखना राहुल को पड़ा भारी

IND vs ENG : चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, केएल राहुल पर अंपायर ने लगाया जुर्माना, जानिए वजह 2

Advertisment
Advertisment

यह वाकया उस समय का है भारत की दूसरी पारी में रोहित और राहुल के बीच 83 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। यहां इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 34वें ओवर में केएल राहुल को 46 रन के स्कोर पर आउट किया। एंडरसन की गेंद पर राहुल का विकेट के पीछे जॉनी बेयरेस्टो ने कैच लिया। अंपायर ने इंग्लैंड की खिलाड़ियों की अपील पर उन्हें नॉटआउट करार दिया था। इसके बाद इंग्लैंड ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इससे केएल राहुल नाखुश दिखे।

अंपायर के इस फैसले से उस समय कमेंट्री कर रहे दिग्गज सुनील गावस्कर भी खास नाराज दिखे। यहां जब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने डीआरएस लिया तो उसके बाद तीसरे अंपायर ने स्निको मीटर की हेल्प ली और उसमें दिखा कि गेंद जब राहुल के बल्ले के पास से गुजरी तो स्निको मीटर की रेखाओं में हरकत हुई है। इसके बाद थर्ड अंपायर ने तुरंत राहुल को आउट दे दिया। 

तीसरे दिन के अंत में भारत की स्थिति मज़बूत 

IND vs ENG : चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, केएल राहुल पर अंपायर ने लगाया जुर्माना, जानिए वजह 3

राहुल ने यह जुर्माना स्वीकार कर लिया है और इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी। मैच की बात करें तो भारत के पास इस समय 171 रनों की लीड है और उसके सात विकेट बचे हैं। टीम अगर चौथे दिन दो सेशन खेलने में कामयाब रही तो उसके पास लगभग 300 रनों की बढ़त हो जाएगी, जो कि चौथी पारी में इस पिच के हिसाब से अच्छा स्कोर होगा। दोनों टीमों ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक एक-एक टेस्ट जीता है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैनचेस्टर में 10 सितम्बर से खेला जाएगा। 

Advertisment
Advertisment