WATCH : केएल राहुल के अर्धशतक पर फ़ैंस का स्पेशल सेलिब्रेशन, देखें वीडियो 1

आईपीएल 2021 का 26वाँ मैच केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान बैंगलोर के कप्तान कोहली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.

जिसके बाद पंजाब की तरफ़ से केएल राहुल और प्रभसिमरन सिंह पारी की शुरुआत करने आए. इस सीज़न में पहला मैच खेल रहे प्रभमिमरन सिंह जल्दी आउट हो गए. लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक पूरा किया. इसी दौरान राहुल (KL Rahul) का अर्धशतक पूरा होते ही मैदान पर कुछ ऐसा वाक़या गुज़रा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है.

Advertisment
Advertisment

मैदान में मौजूद फ़ैंस ने केएल राहुल के अंदाज़ में किया सेलिब्रेट, देखें वीडियो

WATCH : केएल राहुल के अर्धशतक पर फ़ैंस का स्पेशल सेलिब्रेशन, देखें वीडियो 2

वाक़या उस वक़्त का है जब पंजाब किंग्स की टीम का स्कोर 11.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन था. क्रीज़ पर 49 रन बना कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे कप्तान केएल राहुल (KL Rahul). उसी वक़्त पारी का 12वाँ ओवर डाल रहे थे काइल जेमिसन. ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल एक शॉट खेल कर सिंगल के लिए दौड़े और अपना अर्धशतक पूरा किया.

राहुल (KL Rahul) का अर्धशतक पूरा होते ही मैदान पर मौजूद क्रिकेट फ़ैंस उनके अंदाज़ में ही कान में उंगली डाल कर सेलिब्रेशन करने लगे. जिसके बाद ये वीडियो सोल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है. इस मैच में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 91 रनों की पारी खेली.

यहाँ देखें केएल राहुल के अर्धशतक सेलिब्रेशन का वो वीडियो….

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/lodulalit001/status/1388157206248321031?s=20

मैच में मजबूत स्थिति में नज़र आ रही पंजाब की टीम

WATCH : केएल राहुल के अर्धशतक पर फ़ैंस का स्पेशल सेलिब्रेशन, देखें वीडियो 3

मैच की बात करें तो टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने केएल राहुल (KL Rahul) की 91 रनों की, क्रिस गेल (Chris Gayle) की 46 रनों की और हरप्रीत ब्रार की 26 रनों की उपयोगी पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. बैंगलोर की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए काइल जेमिसन ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं चहल, राइली मेरेडिथ और डैनियल सैम्स ने 1-1 विकेट चटकाया.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम इस ख़बर के लिखे जाने तक 14.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना चुकी थी. क्रीज़ पर रजत पाटीदार 31 रन बना कर और शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmad) 6 रन बना कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. पंजाब की तरफ़ से हरप्रीत ब्रार (Harpreet Brar) ने बेहद शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...