kl rahul interview ind vs aus 1st odi

केएल राहुल (KL Rahul): एशिया कप के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। मोहाली के मैदान पर 22 सिंतबर को सीरीज का पहला मैच खेला गया। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बहुत ज़रुरी है क्योंकि इस सीरीज से टीम इंडिया अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है।

सीरीज के पहले मैच में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाने में कामयाब रही। टीम इंडिया को 277 रनों का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में टीम ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिए। टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने टीम की जमकर तारीफ की।

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल ने की टीम इंडिया की जमकर तारीफ

'अब तो आदत सी है...', ऑस्ट्रेलिया को हराकर घमंड में चूर हुए KL Rahul, खुद को बताया बेस्ट कैप्टन 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने एक आसान जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान केएल राहुल कहा कि,

“यह पहली बार नहीं है कि मैं कप्तानी कर रहा हूं, मुझे इसकी आदत है। आज दोपहर खिलाड़ियों ने गर्म मौसम में जिस तरह का खेल दिखाया, वह तारीफ़ योग्य है। आज हमारे पास सिर्फ़ 5 ही गेंदबाज़ थे और सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। गिल के आउट होने के बाद मैच थोड़ा ट्रिकी हो गया था लेकिन बाद में मेरे और सूर्या के बीच अच्छी साझेदारी हुई।”

चार बल्लेबाजों ने लगाया अर्धशतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके। इसके बाद 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली।

शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 63 गेंदों में 74 रन बनाए। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 77 गेंदों में 71 रन बनाए। वहीं, इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाए और खराब फॉर्म से गुजर रहे सूर्यकुमार यादव ने भी 49 गेंदों में 50 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

Also Read: VIDEO: रोहित शर्मा को इस खिलाड़ी ने लगाया था 17 करोड़ का चूना, अब सूर्या ने लिया बदला, जाल में फंसाकर काटा पवेलियन का टिकट