अनिल कुंबले ने उस खिलाड़ी को दी टीम में जगह, जिसे चयनकर्ताओं ने नहीं दिया था पहले दो टेस्ट में मौका 1

राजकोट टेस्ट मैच में एक रोमांचक ड्रा खेलने के बाद टीम इंडिया का मनोबल जो थोडा बहुत गिरा था, उसे एक नई उम्मीद मिली है.

विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से दो दिन पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात चीत करते हुए एक बड़ी खबर दी.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : लोकेश राहुल ने लगाया शानदार शतक, गंभीर की मुश्किलें बड़ी

कुंबले ने कहा,

“लोकेश राहुल दूसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध है.”

टीम इंडिया के लिए पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी दी थी, लेकिन टीम इंडिया जब दूसरी पारी में मैच बचाने मैदान पर उतरी, तो टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने सभी को निराश किया और शून्य पर आउट हुए.

गंभीर ने दो साल बाद भारतीय टीम में वापसी, इंदौर के होलकर मैदान में की थी और दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाया था.

Advertisment
Advertisment

लोकेश राहुल की बात करें, तो न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद. राहुल ने हाल ही में रणजी ट्राफी के मैच में पहली पारी में 76 रन बनाये थे, और दूसरी पारी में शानदार शतक लगते हुए अपनी लय का परिचय दिया.

अनिल कुंबले के इस बयान से ये तो तय है, कि अब गौतम गंभीर के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाना मुश्किल होगा. लोकेश राहुल भारतीय टीम के सबसे सफल खिलाड़ी साबित हुए है, क्रिकेट का प्रारूप चाहे कुछ भी हो, राहुल ने सभी जगह शानदार प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़े : विडियो : चेतेश्वर पुजारा पर भड़के टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा हुआ था, और अगला टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में गुरुवार (17 नवम्बर) से खेला जाना है. विशाखापत्तनम के क्यूरेटर पहले ही बयान दे चुके है, कि उनके यहाँ का मैदान स्पिन गेंब्दाजो को मदद करेगा.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...