साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए केएल राहुल कर रहे ये काम 1

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में न्यूजीलैंड की टीम का सामना कर रही है। दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को हटना पड़ा।

चोट के कारण न्यूजीलैंड सीरीज नहीं खेल रहे हैं राहुल

टी20 सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को टीम में मौका दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए केएल राहुल कर रहे ये काम 2

केएल राहुल को जांघ में खिंचाव आ गया है, जिसके चलते उन्हें टेस्ट सीरीज से हटना पड़ा है, लेकिन अब उनकी नजरें किसी ना किसी तरह से आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले पूरी तरह से फिट होकर फिर से मैदान में लौटने पर है।

एनसीएस में राहुल विशेष फिटनेस रेट में सुधार पर कर रहे हैं काम

भारतीय टीम के पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर फिट होना काफी जरूरी है। ऐसे में वो इन दिनों पूरी जी जान लगा रहे हैं। राहुल इन दिनों एनसीए में अपनी फिटनेस पर खूब काम कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है, जहां वो रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। जिसमें वो एक बहुत ही विशेष काम पर फोकस कर रहे हैं। एथलिट्स के द्वारा अपनाया जाने वाला एंटी ग्रेविटी ट्रेडमिल पर काम कर रहे हैं, ये एथलीट्स अपने फिटनेस में रिकवरी रेट सुधारने के लिए करते हैं।

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले होना चाहते हैं पूरी तरह से फिट

भारतीय टीम को 8 या 9 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होना है। इससे पहले टीम का चयन हैं, जिससे पहले हर खिलाड़ी अपनी फिटनेस साबित करके ही टीम में जगह बना सकता है, ऐसे में केएल राहुल को भी फिटनेस टेस्ट साबित करना होगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए केएल राहुल कर रहे ये काम 3

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के बड़े दौरे पर जाना है। जहां भारतीय टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा 3 मैचों की वनडे सीरीज और 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में राहुल पूरे दौरे पर अपने आपको फिट रखना चाहते हैं।