केएल राहुल पर भड़के भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कहा, अब नहीं रहे नए खिलाड़ी 1

भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल के फ्लॉप होने का सिलसिला जारी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें दो पारियों में शुरुआत मिली लेकिन उन्होंने अपना विकेट फेंक दिया। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भी उनका बल्ला शांत रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल सितंबर में 149 रनों की पारी के बाद राहुल के बल्ले से टेस्ट में एक भी 50+ का स्कोर नहीं निकला है।

नये खिलाड़ी नहीं रहे

केएल राहुल पर भड़के भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कहा, अब नहीं रहे नए खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल ने भारत के लिए अपना पहला टेस्ट 2014 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और उन्हें उसके बाद लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन टीम में अभी तक जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि राहुल अब नए खिलाड़ी नहीं रहे और उन्हें प्रदर्शन करना जरुरी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में उन्होंने लिखा

“भारत के लिए सकारात्मक स्थिति बहुत थी, लेकिन बल्लेबाजी पर सवालिया निशान खड़े हो गए। अधिक से अधिक चिंता केएल राहुल पर है। उनकी क्षमता कभी भी सवालों के घेरे में नहीं है, और वह अब टेस्ट क्रिकेट में नए खिलाड़ी नहीं हैं। उन्हें कई अवसर मिले हैं, लेकिन उन्होंने निराश किया है।”

विहारी की तारीफ की

केएल राहुल पर भड़के भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कहा, अब नहीं रहे नए खिलाड़ी 3

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हनुमा विहारी के बल्ले से निकले। पहले टेस्ट से पहले टीम में उन्हें जगह मिलने पर भी सवाल थे लेकिन उन्होंने मिले मौके को जाने नहीं दिया। पहले टेस्ट में उन्होंने 32 और 93 रनों की पारी खेली वहीं दूसरे टेस्ट में उनके बल्ले से 111 और 53 रनों की पारी खेली थी। वीवीएस लक्ष्मण ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा

“भारत ने जिस ब्रांड की क्रिकेट खेली है उसकी प्रशंसा करने के लिए बहुत कुछ है। कोई भी हनुमा विहारी को बल्ले से और जसप्रीत बुमराह को गेंद से बेहतर नहीं समझा सकता है। विहारी ने हर आउटिंग के साथ टेस्ट बल्लेबाज के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को बढ़ाया है। मैं उससे बड़ी चीजों का इंतजार कर रहा हूं।”