केएल राहुल ने अब रिकॉर्ड किंग विराट कोहली को छोड़ा पीछे, अब इस मामले में निकले अपने कप्तान से आगे 1

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में केएल राहुल ने शतक बनाया। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए राहुल ने 104 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद उन्होंने पारी की जिम्मेदारी अपने ऊपर उठाई और शतक बनाया। मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में यह वनडे क्रिकेट में उनका पहला शतक है।

करियर का चौथा शतक

केएल राहुल ने अब रिकॉर्ड किंग विराट कोहली को छोड़ा पीछे, अब इस मामले में निकले अपने कप्तान से आगे 2

Advertisment
Advertisment

2016 में केएल राहुल ने भारत के लिए पहला वनडे खेला था। उस मैच में उनके बल्ले से शतक निकला था। यह वनडे डेब्यू में शतक बनाने वाले भारत के एकमात्र पुरुष बल्लेबाज हैं। उसके बाद से वह टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं।

विश्व कप 2019 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया था। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद राहुल को सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। उसके बाद धवन की चोट की वजह से ही वेस्टइंडीज के खेलते हुए शतक बनाया।

31वीं पारी में चौथा शतक

केएल राहुल ने अब रिकॉर्ड किंग विराट कोहली को छोड़ा पीछे, अब इस मामले में निकले अपने कप्तान से आगे 3

केएल राहुल ने 31वें वनडे पारियों में चौथा शतक बना दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वह विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। सबसे कम पारियों में 4 वनडे शतक लगाने के मामले में वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

Advertisment
Advertisment

अभी तक खेले 31 पारियों में राहुल के बल्ले से 47.65 की औसत और 87 की स्ट्राइक रेट से 1239 रन निकले हैं। सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन दूसरे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ खास नहीं कर पाए थे।

पहले नंबर पर धवन

केएल राहुल ने अब रिकॉर्ड किंग विराट कोहली को छोड़ा पीछे, अब इस मामले में निकले अपने कप्तान से आगे 4

सबसे कम वनडे पारियों में 4 वनडे शतक बनाने का भारतीय रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है। धवन ने 24 पारियों में यह कारनामा किया था। उन्होंने 2010 में भारत के लिए पहला मैच खेला था। 2013 में उन्होंने पहला शतक बनाया। इसके बाद यह सिलसिला रूका।

भारतीय कप्तान विराट कोहली 36 पारियों में 4 शतक बनाकर तीसरे नंबर हैं। 2018 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले गौतम गंभीर ने 44 वनडे पारियों में 4 शतक बनाया था। वीरेंद्र सहवाग ने 50 पारियों में 4 वनडे शतक लगाए थे।