INDvBAN, दूसरा टी-20: रोहित-धवन नहीं बल्कि यह जोड़ी कर सकती है पारी की शुरुआत 1

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 नवंबर को खेला जाना है। यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जायेगा। बांग्लादेश ने पहले मैच को 7 विकेट से जीतकर सभी को चौंका दिया था। भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह नहीं चली और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

शिखर धवन नहीं चल रहे

शिखर धवन

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला काफी समय से शांत है। विश्व कप 2019 के बाद से खेले 6 टी-20 और 3 वनडे में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला और लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

यही वजह है कि उनकी जगह पर सवाल भी उठने लगे हैं। टीम के पास केएल राहुल का विकल्प है और वह काफी समय से बेंच पर बैठे हैं। उन्हें पहले मैच में मध्यक्रम में मौका मिला था लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए थे।

सिर्फ 4 मैच मिले

INDvBAN, दूसरा टी-20: रोहित-धवन नहीं बल्कि यह जोड़ी कर सकती है पारी की शुरुआत 2

केएल राहुल को इस साल भारत के लिए सिर्फ 4 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला और उसमें उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में हुए दो टी-20 में उनके बल्ले से 50 और 47 रनों की पारी निकली थी।

वेस्टइंडीज में रोहित शर्मा को आराम देकर उन्हें एक मैच मिला और इसमें उन्होंने 20 और फिर बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 15 रन बनाये। टी-20 इंटरनेशनल में भी उनका औसत 41.54 और स्ट्राइक रेट 147 का है।

यह भी पढ़े: सुनील गावस्कर ने कहा अगर अगले 2 मैचों में नहीं चला यह खिलाड़ी तो टीम इंडिया से हो बाहर 

Advertisment
Advertisment

बुरे सपने की तरह साल

INDvBAN, दूसरा टी-20: रोहित-धवन नहीं बल्कि यह जोड़ी कर सकती है पारी की शुरुआत 3

शिखर धवन के लिए 2019 बुरे सपने की तरह रहा है। आईपीएल में भले ही उन्होंने अच्छा किया लेकिन टी-20 इंटरनेशनल में 10 पारियों में 22.20 की औसत और 109.36 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाये हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला था।

यही वजह है कि दूसरे टी-20 में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। राहुल आईपीएल 2019 में डेविड वॉर्नर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे और लगातार बड़े शॉट खेलने की क्षमता भी रखते हैं।