NZ vs IND, दूसरा टी-20I: 'मैन ऑफ द मैच' केएल राहुल ने बताया टी20 फॉर्मेट में मिल रही सफलता का मंत्र 1

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद अब दूसरे मैच में भी शानदार जीत दर्ज कर ली है. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम, भारतीय गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. चेज करते हुए केएल राहुल ने 57 रन की पारी खेली. इसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया.

केएल राहुल को मिला मैन ऑफ द सीरीज का खिताब

केएल राहुल

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. पहले टी20 मैच में अर्धशतक लगाने के बाद अब दूसरे मैच में भी राहुल ने 50 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके लिए राहुल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इसके बाद उन्होंने कहा

इस मैच में अलग परिस्थिती थी, लक्ष्य अलग था और पिच भी अलग थी. मैच में मेरी एक अलग जिम्मेदारी थी. असल में हमने रोहित शर्मा और विराट कोहली को जल्दी खो दिया, इसलिए मुझे क्रीज पर रहना ही था. खेल को लेकर मेरी समझ से मुझे मदद मिली.

मुझे हमेशा टीम की जरुरत को आगे रखने की जरूरत है. पिछले कुछ मैचों में यही मेरा मंत्र रहा है. मैंने सही शॉट्स सिलेक्शन किया. पिछले कुछ मैचों और टी 20 फॉर्मेट में मेरा मंत्र यही रहा है.

टीम इंडिया ने दर्ज की शानदार जीत

केएल राहुल

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच भी ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेला गया. टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमसन ने बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के सामने किवी खिलाड़ी नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे और 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 132 रन ही बना सके.

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा 8 और विराट कोहली 11 रन पर खो दिया. लेकिन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए क्रमश: 57, 44 रनों की तूफानी पारी खेली. परिणामस्वरूप टीम इंडिया ने 18वें ओवर में ही आसान लक्ष्य हासिल कर मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. इसी के साथ अब भारत इस सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है.

Advertisment
Advertisment