KL Rahul

टेस्ट सीरीज हारने के बाद KL Rahul की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रही है। KL Rahul के लिए कप्तान के तौर पर यह सीरीज बेहद कठिन होने वाला है। वनडे सीरीज के लिए KL Rahul को किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है चलिए उस पर नजर डालते हैं।

वनडे के लिए कौन होगा ओपनर

IND VS SA 1st ODI: वनडे सीरीज से पहले KL Rahul के सामने खड़ी हैं ये तीन चुनौतियां, कैसे करेगें इन्हें पार 1

Advertisment
Advertisment

वनडे सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा(Rohit Sharma) इंजरी के वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं ऐसे में टीम की कप्तानी KL Rahul को दी गयी है। रोहित शर्मा के टीम से बाहर होने के साथ ही साथ सबके मन में एक ही सवाल है कि अब KL Rahul के साथ ओपनिंग कौन करेगा? टीम के पास शिखर धवन(Shikhar Dhawan) जैसे उनुभवी बल्लेबाज है लेकिन कई दिनों से धवन आउट ऑफ चल रहे हैं तो ऐसे में उनसे ओपनिंग कराना टीम के लिए सही नहीं होगा। इसके बाद टीम के पास ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad) जैसे विकल्प भी मौजूद है।

ऋतुराज का प्रदर्शन तो आप सभी ने आईपीएल में देखा ही होगा। इनकी बल्लेबाजी का तरीका भी थोड़ा रोहित शर्मा के तरह है। आईपीएल में इन्होनें विरोधी टीम के गेंदबाजों का पसीना छुड़ा दिया था। रोहित की अनुपस्थिति में ऋतुरात को मौका देकर देखा जा सकता है। इसके अलावा ईशान किशन(Ishan Kisan) भी हैं। किशन को भी मौका देकर देखा जा सकता है।

क्या होगा बॉलिंग कॉम्बिनेशन

IND VS SA 1st ODI: वनडे सीरीज से पहले KL Rahul के सामने खड़ी हैं ये तीन चुनौतियां, कैसे करेगें इन्हें पार 2

वनडे हो या टेस्ट गेंदबाजी की कॉम्बिनेशन सबसे कठिन काम होता है। रवीन्द्र जडेजा(Ravindra Jadeja) की अनुपस्थिति में रवीचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin) को पूरे पांच साल बाद वनडे टीम में वापसी करने का मौका मिला है। टीम में दुविधा दूसरे स्पीनर के लिए खड़ी हो रही है, क्योंकि सेलेक्टर्स वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) को भी गेंदबाजी में मौका देना चाहते हैं। तो शायद अय्यर इस बार वनडे में डेब्यू कर सकते हैं। इस साल टी-20 और अगले साल वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है तो ऐसे में सेलेक्टर्स हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट के लिए अय्यर को इस बार मौका देकर देख सकती है।

Advertisment
Advertisment

किसे दिया जाये चौथे नंबर पर बल्लेबाजी

IND VS SA 1st ODI: वनडे सीरीज से पहले KL Rahul के सामने खड़ी हैं ये तीन चुनौतियां, कैसे करेगें इन्हें पार 3

कप्तान KL Rahul के सामने कठिन चुनौतियों में से एक यह चुनौती है कि चौथे नंबर पर किस खिलाड़ी को बल्लेबाजी दिया जाये। चौथे नंबर के लिए दो खिलाड़ी बिल्कुल फिट बैठ रहे हैं और वह दो खिलाड़ी है श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) और सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav)।

अय्यर के पास वनडे में इस स्थान पर खेलने का अनुभव भी है लेकिन पिछले साल इंजरी के वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था तो उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया था। अय्यर के पास वैसे तो यादव के मुकाबले 22 मैचों का अनुभव है तो ऐसे में सेलेक्टर्स पहले श्रेयस अय्यर को मौका देकर देख सकती है।

KL Rahul के लिए साउथ अफ्रीका में होने वाला वनडे सीरीज चुनौतियों से भरा होने वाला है। ऐसे में KL Rahul टीम इंडिया को वनडे सीरीज जीताने में सफल हो पाते है या नहीं ये तो अब वक्त ही बता पायेगा।