केएल राहुल ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया भारत को लगातार मिल रही सफलता का श्रेय 1

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ बने लोकेश राहुल ने भारतीय टीम को लगातार मिल रही सफलता का राज बताया है. दरअसल भारतीय टीम ने विश्वकप के बाद से क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में एक भी सीरीज में हार का सामना नहीं किया है. केएल राहुल ने भारत की इसी सफलता का कारण मैच के बाद हुयी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है.

क्या है भारतीय टीम को लगातार मिल रही सफलता का राज

केएल राहुल ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया भारत को लगातार मिल रही सफलता का श्रेय 2

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल ने कहा, “भारतीय टीम जिस तरह टेस्ट,वनडे तथा टी20 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण रोहित शर्मा तथा विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों तथा उससे भी बड़ी बात उनकी लीडरशिप है. यदि रोहित शर्मा तथा विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ी आपके ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हों तो आपको किसी और से प्रेरणा लेने की आवश्यकता नहीं है. वहीं जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज से भी अन्य खिलाड़ी प्रेरणा ले सकते हैं.”

केएल राहुल ने गेंदबाजों की भी सराहना की

केएल राहुल ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया भारत को लगातार मिल रही सफलता का श्रेय 3

उन्होंने कहा कि, “सभी ने एक टीम के रूप में प्रदर्शन किया है. युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह सीनियर गेंदबाज हैं और उन्होंने पहले भी ऐसा किया है, लेकिन शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. राहुल ने आगे कहा कि हर महीने हम काफी मैच खेल रहे हैं. यह शरीर के लिए बहुत मुश्किल है. इसके बावजूद हम कठिन परिश्रम कर रहे हैं जिससे हम मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें.”

केएल राहुल ने वो किया जो महेंद्र सिंह धोनी ने नहीं किया

केएल राहुल ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया भारत को लगातार मिल रही सफलता का श्रेय 4

Advertisment
Advertisment

एमएस धोनी भारत के बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक हैं, लेकिन उन्होंने भी कभी विकेटकीपर के तौर पर टी 20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने का गौरव हासिल नहीं किया, लेकिन केएल राहुल ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टी 20 सीरीज में अपने शानदार खेल के दम पर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने का गौरव हासिल किया.

राहुल भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर बने जिन्होंने टी 20 सीरीज में ये खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा वो भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी भी बने जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता.