ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बाल्लेबाज केएल राहुल ने हाल ही में बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं पिछले कुछ समय तक भारतीय टीम के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बल्लेबाजी के दौरान सर पर चोट लगने के बाद से केएल राहुल कीपर की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली की माने तो अब केएल राहुल भारतीय टीम के मुख्य विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं.

आपको बता दें कि बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में मात देने के बाद विराट कोहली ने केएल राहुल को आगे भी विकेटकीपर के तौर पर बनाए रखने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि वह टीम में उसी तरह संतुलन बनाए रखते हैं, जैसे 2003 के विश्व कप में राहुल द्रविड़ ने भूमिका निभाई थी.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली की इस टिप्पणी के बाद से ही ऋषभ पंत के भविष्य पर खतरा तो मंडराया है ही बल्कि पंत के अतिरिक्त 2 और युवा विकेट कीपर का भविष्य खतरे में लग रहा है. तो चलिए आज हम बात करेंगे कि आखिर वो कौन से 3 युवा विकेट कीपर हैं जिसका भविष्य केएल राहुल की वजह से खतरे में आ सकता है.

ईशान किशन

टीम इंडिया

झारखंड से पूर्व भारतीय कप्तान तथा विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी के टीममेट ईशान किशन के भविष्य पर केएल राहुल खतरा जरूर बन सकते हैं.  20 वर्षीय ईशान किशन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल में पहले दो सीजन गुजरात लॉयन्स के लिए खेलने वाले ईशान 2018 से मुंबई इंडियंस की टीम से खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी मौजूदगी में मुंबई इंडियंस को पिछले वर्ष 2019 में चैम्पियन बनते देखा है.

ईशान स्पिन और तेज गेंदबाजों को बड़ी ही आराम से खेल सकते हैं. वह बहुत ही आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके साथ ही आईपीएल के दौरान उन्होंने विकेटकीपिंग में खुद को साबित भी किया है, लेकिन केएल राहुल के विकेट कीपर बनने के बाद इस युवा विकेट कीपर बल्लेबाज का भविष्य खतरे में जरूर है.

Advertisment
Advertisment