केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. बेहद रोमांचक इस मैच में टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की है. इस मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने एक हजार टी20 रन पूरे करते हुए टीम को मिली जीत में अहम भूमिका निभाई. तो आइए केएल राहुल से जानते हैं कि इतने बड़े लक्ष्य को किस माइंडसेट से हासिल किया.

विकेट से कोई शिकायत नहीं कर सकते

केएल राहुल

Advertisment
Advertisment

पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 208 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन विकेट के बारे में बात करते हुए केएल राहुल ने चहल टीवी पर बात करते हुए कहा,

 ये विकेट अजीब ही था. मतलब हम बोल्ड आउट हुए और आज तक मैंने जितने विकेट्स पर खेला है ये सबसे अधिक फ्लैट विकेट रहा. लेकिन फिर भी दोनों टीमों ने 200+ रन बनाए तो हम विकेट की शिकायत नहीं कर सकते हैं.

मुझे दूसरे ओवर में ही 2-3 बाउंड्री मिल गई थी तो मुझे थोड़ा कॉन्फिडेंट फील हुआ. रोहित का विकेट चला गया लेकिन अच्छा रहा कि विराट कोहली इस पारी को अंत तक लेकर गए और टीम को जीत दिलाई.

बॉल देखो और मारो

भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम 208 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी. इतने रन देखकर हर किसी को पसीने आ जाते लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने भी टाइमिंग का भरपूर इस्तेमाल करते हुए लक्ष्य हासिल किया. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने की स्ट्रैटजी के बारे में जब चहल ने पूछा तो राहुल ने बताया,

जब बोर्ड पर इतने अधिक रन होते हैं तो कोई प्लान नहीं होता…25-30 रन बन गए तो बस अब बॉल देखो और मारो… अगर आप पहली पारी में भी बल्लेबाजी करते हैं तो आपको कुछ रनों के बाद फिर बाउंड्री लगानी होती हैं.

टीम इंडिया ने चेज किया 208 का लक्ष्य

टीम इंडिया

Advertisment
Advertisment

टॉस जीतकर विराट कोहली ने फील्डिंग का फैसला किया. परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने चौकों-छक्कों की झड़ी लगाते हुए 208 रनों का लक्ष्य दिया. इस भारीभरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसमें विराट कोहली ने 50 गेंदों पर 94 और केएल राहुल की 40 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अब सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा.

यहां देखें चहल टीवी पर केएल राहुल का पूरा इंटरव्यू