केएल राहुल ने लिया चौंकाने वाला फैसला, अब अपने कुत्ते "सिंबा" के साथ ही मैदान पर उतरेंगे..कारण है बेहद खास 1

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज लोकेश राहुल जितना अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है उतना ही वह अपने स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. वह कभी अपने बालों से तो कभी अपनी दाढ़ी में कुछ न कुछ प्रयोग करते रहते हैं. टैटू से उनका प्रेम तो उन्हें देख कर ही पता चलता है. उन्होंने अपने शीर में कई टैटू बनवाए हुए हैं. वह एक बार फिर अपने नये टैटू के कारण चर्चा मे हैं. उन्होंने एक ऐसा टैटू बनवाया है जो अमूमन देखा नही जाता.

पीठ पर सवार कुत्ता-

Advertisment
Advertisment

के एल राहुल की पीठ पर अब हमेशा उनका कुत्ता सवार रहेगा. जी हाँ, अब वह जहां जाएंगे उनका कुत्ता साथ जाएगा. क्योंकि उन्होंने अपने कुत्ते सिम्बा का टैटू अपनी पीठ पर गुदवाया है. उन्होंने पीठ पट टैटू बनवाते हुए एक फोटो ट्वीट की. जिसमे उन्होंने लिखा, पहचानिए मेरी पीठ पर कौन है? फिर उन्होंने लिखा ‘मेरा शेर’.

वनडे में रहे हैं बुरी तरह फ्लॉप-

केएल राहुल ने लिया चौंकाने वाला फैसला, अब अपने कुत्ते "सिंबा" के साथ ही मैदान पर उतरेंगे..कारण है बेहद खास 2

Advertisment
Advertisment

राहुल वनडे में उतने असरदार साबित नहीं हो सके हैं और वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. वनडे सीरीज में राहुल को 4 मैचों में खेलने का मौका मिला, इस दौरान राहुल ने 9.33 के बेहद घटिया औसत से सिर्फ 28 रन बनाए. इस दौरान राहुल का सर्वोच्च स्कोर 17 रन रहा था.

वो टेस्ट के मुकाबले वनडे में अपने नाम के अनुरूप नहीं खेल सके हैं. राहुल ने ओवर आल 10 वनडे मैचों में 35.42 की औसत के साथ सिर्फ 248 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल के बल्ले से 1 शतक, 1 अर्धशतक निकला है.

टेस्ट में दिखाया है रंग-

केएल राहुल ने लिया चौंकाने वाला फैसला, अब अपने कुत्ते "सिंबा" के साथ ही मैदान पर उतरेंगे..कारण है बेहद खास 3

राहुल ने साल 2017 में अब तक टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. साल 2017 में राहुल ने 7 टेस्ट मैचों में 54.70 की औसत के साथ कुल 547 रन बनाए हैं. राहुल ने इस दौरान 8 अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 90 रन रहा है। मौजूदा श्रीलंका दौरे पर भी राहुल ने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 2 मैचों में 71 की औसत के साथ 142 रन बनाए थे. इस दौरान राहुल के बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले थे और उनका सर्वोच्च स्कोर 85 रन रहा था.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...