KL Rahul's favorite lottery, now Gill hardly wears Team India's test jersey

KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल मे ही 4 टेस्ट मैचों का दूसरा मैच दिल्ली मे समाप्त हुआ है। इसके साथ ही अब टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल और इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर खेल जगत मे चर्चा तेज हो गए। जहां फॉर्म मे चल रहे बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंच पर बैठे नजर आ रहे है। वहीं टेस्ट क्रिकेट मे पिछले एक साल के फॉर्म से बाहर होने के वावजूद प्लेइंग-11 मे खेलते हुए नजर आ रहे है।

शुभमन गिल के मौके पर कुंडली मार कर बैठे है KL Rahul

फेवरेटिज़्म के चलते केएल राहुल की लगी लॉटरी, अब शुभमन गिल शायद ही पहने टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी 1

कल दिल्ली मे खेले जा रहे है दूसरे मैच को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया। लेकिन इसके साथ ही भारतीय उपकप्तान फ्लॉप होने को लेकर काफी सुर्खियों मे है। वहीं टीम इंडिया के कप्तान ने अपने बयान मे राहुल को लेकर काफी बातें की। जिससे फैंस ने भी ये मान लिया हैं की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के टेस्ट सीरीज मे शुभमन गिल मैदान मे नहीं खेल पाएंगे।

अब राहुल (KL Rahul) के प्रदर्शन मे फ्लॉप होने के वावजूद बार बार मिल रहे मौके के बाद फैन अब टीम मैनजमेंट पर फेवरेटिज़्म का आरोप लगा रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्राफी मे अब तक खेले गए दोनों मैचों मे पूरी तरह से फ्लॉप नजर आ रहे है। राहुल ने पहले टेस्ट मैच मे जहां 20 रन बनाए वहीं दूसरे मैच के दोनों पारियों मे क्रमशः 17 रन और 1 रन बनाए। हालांकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उनका सपोर्ट किया हैं और उन्हें आगे भी मौका देने की बात कहीं हैं।

पिछले एक साल से फ्लॉप है KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) पिछले एक सालों से फ्लॉप चल रहे है। राहुल ने टेस्ट मे अपना आखिरी अर्धशतक साल 2022 के जनवरी महीने मे साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था फिर भी पिछले एक साल से खेले जा रहे सभी टेस्ट मैचों मे मौका मिल रहा है लेकिन वहीं शुभमन गिल अपनी अच्छी फॉर्म होने के वावजूद टीम के प्लेइंग-11 से बाहर चल रहे है। गिल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जिसमे उन्होंने शतक लगाया था।

गिल ने साल 2023 के वनडे और टी20 मे काफी कमाल कर रहे है। गिल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच मे 200 रन बनाए साथ ही टी20 मैच मे भी 126 रनों की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने टेस्ट मैच मे अब तक पूरी तरह से फिसड्डी नजर आ रहे है। केएल राहुल (KL Rahul) ने अबतक साउथ अफ्रीका ने खिलाफ पहले मैच के पहली और दूसरी पारी मे 50 और 8 रन बनाए, दूसरे मैच मे 12 और 10 रन बनाए। साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के दोनों पारी मे क्रमशः 22 और 23 रन बनाए और दूसरे मैच मे 10 और 2 रन बनाए थे।