INDvsWI: 35 सालों में खेले गये भारत-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज में जाने किसने जीते हैं कितने सीरीज 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से दो टेस्ट मैचों का मुकाबला होगा |भारतीय टीम एशिया कप जीतने के बाद से एक बार फिर से अपने घर से अपने प्रतियोगी टीम वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैच, पांच वनडे मैच और तीन टी 20 मैच की एक लंबी सीरीज खेलने मैदान में उतरेगी|

भारत बनाम वेस्ट इंडीज का पहला टेस्ट मैच 4 अक्टूबर को राजकोट में होगा| जहां दोनों टीम अपना अपना दमखम दिखाएंगी| इस मैच को खेलने के लिए इंडियन क्रिकेट टीम मंगलवार को ही राजकोट पहुंच भी गयी हैँ|

Advertisment
Advertisment

INDvsWI: 35 सालों में खेले गये भारत-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज में जाने किसने जीते हैं कितने सीरीज 2

इंडियन टीम अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 35 सालों में एक भी मैच नहीं हारी है| भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी यही सोचेंगे, कि इंडियन टीम का ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार ऐसे ही बना रहे| दूसरी तरफ वेस्टइंडीज भी लगातार लम्बे समय से हारने के बाद इस मुकाबले में जीतने की पूरी कोशिश करेगी|

भारत ने साल 1983 में वेस्टइंडीज को उनके ही घर में हराया था |इस मैच के बाद से ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 टेस्ट मैचों की सीरिज खेल चूकी हैं और इन सभी सीरीज को भारत ने अपने नाम किया| इन सब के बीच कैरेबियाई टीम भारत को एक भी मैच में नहीं हरा पाई|

INDvsWI: 35 सालों में खेले गये भारत-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज में जाने किसने जीते हैं कितने सीरीज 3

Advertisment
Advertisment

भारत ने वेस्टइंडीज कि टीम से अब तक 11 टेस्ट मैच सीरीज खेली हैँ| जहां 1948 से 1974 तक खेल में वेस्टइंडीज ने लगातार भारत को पटखनी दी हैँ| तो वही 1984 से लगातार अब तक भारत हर मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखे हुए हैँ|

INDvsWI: 35 सालों में खेले गये भारत-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज में जाने किसने जीते हैं कितने सीरीज 4

 

वैसे वेस्टइंडीज की टीम इस साल कई सारे नए चेहरे वाले खिलाड़ियों के साथ भारत दौरे पर आई हैँ| इस साल टीम की पूरी कोशिश अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करने की होगी| जहां मुरली विजय और करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम से बहार जाना पड़ा हैँ| तो वही दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह ,भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया हैँ|