BIRTHDAY SPECIAL: सचिन जैसे दिग्गज खिलाड़ी से उलझने वाले भारत के सबसे विवादित खिलाड़ी श्रीसंत के बारे में ये बाते नहीं जानते होंगे आप 1
India's bowler Shanthakumaran Sreesanth (L) appeals unsuccessfully on Australia's batsman Adam Gilchrist during the Twenty20 cricket world championship 2nd semi-final at Kingsmead Stadium in Durban,22 September 2007. AFP PHOTO /ALEXANDER JOE (Photo credit should read ALEXANDER JOE/AFP/Getty Images)

आज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी श्रीसंत का जन्म दिन है, और हर कोई इन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है। आपको याद हो कि साल 1983 के 6 फरवरी को केरल के कोठामंगलम में इनका जन्म हुआ था और इन्होंने घरेलू क्रिकेट 2002 से 2013 तक केरल के लिए खेला था। इनका क्रिकेट कैरियर सही से चल रहा था लेकिन 2013 में इन पर आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के सिलसिले में बीसीसीआई द्वारा प्रतिबंधित कर दिया था।

BIRTHDAY SPECIAL: सचिन जैसे दिग्गज खिलाड़ी से उलझने वाले भारत के सबसे विवादित खिलाड़ी श्रीसंत के बारे में ये बाते नहीं जानते होंगे आप 2इन्हें भारतीय क्रिकेट में सबसे विवादास्पद खिलाड़ी भी कहा जाता है, क्योंकि इन्होंने केवल स्पॉट फिक्सिंग में ही हिस्सा नहीं लिया बल्कि कई बार मैदान पर भी खिलाड़ियों से भीड़ गए थे। तो आइये आज जानते है श्रीसंत से जुड़े कुछ अनसुनी बातें।

Advertisment
Advertisment

बचपन में इस नाम से पुकारते थे परिवार में

आपको बता दें कि श्रीसंत का जन्म कोठामंगलम में हुआ था और इन्हें बचपन में गोपू कहा जाता था। साथ ही बता दें कि श्रीसंथ केरल के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक ली है, जबकि केरल के पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट खेला हैं।

जब हुआ था थप्पड़ कांड

गौरतलब हो कि एक बार ऐसा समय भी आया था जब हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच काफी आना बानी हो गयी थी और उस दौरान पंजाब और मुंबई के बीच आईपीएल में मैच खेला जा रहा था जिसमें मुंबई की टीम हार की तरफ आगे बढ़ रही थी और इस दौरान किसी कारण श्रीसंत भज्जी के पास जाते है और उस दौरान न जाने ऐसा क्या हुआ था किसी को पता नहीं लेकिन मैच के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था।

Advertisment
Advertisment

BIRTHDAY SPECIAL: सचिन जैसे दिग्गज खिलाड़ी से उलझने वाले भारत के सबसे विवादित खिलाड़ी श्रीसंत के बारे में ये बाते नहीं जानते होंगे आप 3

सचिन के साथ भी किया था ऐसा बर्ताव

गौरतलब हो कि श्रीसंत साल 2005-06 में चैलेंजर ट्रॉफी में खेल रहे थे और एक मैच में इन्हें सचिन के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौक़ा मिला था और इन्होंने सचिन को 4 रनों पर पगबाधा आउट कर दिया था और इसके बाद जमकर जश्न मनाया था।

जबकि इसके बाद साल 2013 की ईरानी ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर को खतरनाक बाउंसर मारा था और सचिन 95 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे जिसमें इन्होंने अगली ही गेंद पर चौका मारा था फिर इन्होंने फिजियो को बुलाया था क्योंकि वह बाउंसर सचिन के कंधे को लग गयी थी।

BIRTHDAY SPECIAL: सचिन जैसे दिग्गज खिलाड़ी से उलझने वाले भारत के सबसे विवादित खिलाड़ी श्रीसंत के बारे में ये बाते नहीं जानते होंगे आप 4

मैदान पर डांस

आपको याद हो कि सचिन डांस के लिए खासे जाने जाते है। ये अक्सर कोई विकेट लेने या अच्छे से कैच लेने के बाद डांस किया करते थे और एकबार इन्होंने अफ्रीका के खिलाफ साल 2005-06 में एंड्रे नील की गेंद पर जबरदस्त छक्का लगाया था और बाद में डांस करने लगे थे। आपको बता दें कि बीते दिनों इन्होंने 36 के नाम से खुद की स्पोर्ट्स शॉप भी खोली हैं।

BIRTHDAY SPECIAL: सचिन जैसे दिग्गज खिलाड़ी से उलझने वाले भारत के सबसे विवादित खिलाड़ी श्रीसंत के बारे में ये बाते नहीं जानते होंगे आप 5

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड

इसी बीच आपको याद दिला दें कि श्रीसंत का क्रिकेट कैरियर आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में लगभग ख़त्म ही हो गया है। यह बात साल 2013 की है जब आईपीएल में यह बात उभर कर आई थी कि श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण को इसमें दोषी पाया गया था। इसके बाद इन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया है और अब तक कोर्ट के चक्कर काट रहे है और इनका मानना है कि वह निर्दोष हैं।

BIRTHDAY SPECIAL: सचिन जैसे दिग्गज खिलाड़ी से उलझने वाले भारत के सबसे विवादित खिलाड़ी श्रीसंत के बारे में ये बाते नहीं जानते होंगे आप 6

क्रिकेट लगभग खत्म होते हुए दिखा तो लिया यह निर्णय

श्रीसंत का क्रिकेट कैरियर लगभग ख़त्म ही हो गया था इस कारण इन्होंने बॉलीवुड में इंट्री करने का निर्णय लिया और इससे पहले इन्होंने झलक दिखला जा के रियल्टी में शो में हिस्सा लिया और यहाँ बाहर हो गए थे साथ ही इन्होंने यहाँ भी काफी विवाद किया था।

पहली बार बॉलीवुड फिल्म में

आख़िरकार इन्हें किसी बॉलीवुड फिल्म में काम करने का मौक़ा मिल ही गया और इन्होंने फिल्म “अक्सर 2” में डेब्यू करने का मौका मिला है। जबकि इन्होंने मलयालम भाषा में बनी टीम 5 में भी कम किया हैं। इसके बाद ये 2016 में राजनीति में भी आ चुके है।

BIRTHDAY SPECIAL: सचिन जैसे दिग्गज खिलाड़ी से उलझने वाले भारत के सबसे विवादित खिलाड़ी श्रीसंत के बारे में ये बाते नहीं जानते होंगे आप 7

इन्हें कई बार भरना पड़ा था जुर्माना

याद हो कि श्रीसंत को अपने इस कैरियर के दौरान कई बार जुर्माना भी झेलना पड़ा है जिसमें सबसे पहले इंग्लैंड दौरे पर गयी टीम इंडिया में इन्होंने आईसीसी के नियमों का उलंघन किया था इस कार आधी मैच फीस काट दी गयी जबकि इनके अलावा दो बार और जुर्माना भरना पड़ा था।

BIRTHDAY SPECIAL: सचिन जैसे दिग्गज खिलाड़ी से उलझने वाले भारत के सबसे विवादित खिलाड़ी श्रीसंत के बारे में ये बाते नहीं जानते होंगे आप 8

कुछ ऐसा रहा है क्रिकेट कैरियर

अगर हम इनके कैरियर के ऊपर नजर डाले तो इन्होंने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अपने कैरियर की शुरुआत की और उस दौरान वनडे मैच खेला था जबकि पहला टेस्ट साल 2006 में खेला था। इन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 27 मैच खेले जिसमें 87 विकेट लिए थे और 53 वनडे मैचों में 75 विकेट लिए हैं।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।