दर्शको ने बचा लिया वर्ना 10 रन के निजी स्कोर पर ही आउट हो जाते शिखर धवन 1

भारतीय टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया पहली टी-20 मैच बड़ी आसानी से जीत लिया। भारत की इस जीत में दो हीरो रहे। एक बल्लेबाजी में तो दूसरा गेंदबाजी में। ये दोनों खिलाड़ी इन दिनों अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में खेल रहे हैं। इनमें से एक काम नाम शिखर धवन है तो दूसरे का नाम भुवनेश्वर कुमार है। पहले टी-20 मैच में पहले शिखर धवन अपने तेज तर्रार और बड़े-बड़े शॉट्स से अफ्रीकी गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया तो फिर गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदों में विपक्षी बल्लेबाजों को घुमा कर रख दिया।

धवन और भुवनेश्वर की वजह से जीते पहला मैच

Advertisment
Advertisment

दर्शको ने बचा लिया वर्ना 10 रन के निजी स्कोर पर ही आउट हो जाते शिखर धवन 2

शिखर ने पहले 72 रन की शानदार पारी खेली तो फिर भुवनेश्वर ने भी मात्र 24 रन देकर 5 विकेट ले लिए। जिसकी वजह से टीम इंडिया को ये मैच जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई। हालांकि धवन के साथ एक वाक्या जरूर हुआ जब वो 10 रन बनाकर खेल रहे थे। उस वक्त वो आउट हो जाते लेकिन दर्शकों ने उन्हें आउट होने से बचा लिया। आप सोच रहें होंगे कि दर्शक शिखर धवन को आउट होने से कैसे बचा सकते हैं।

दर्शकों की शोर से बच गए शिखर

दर्शको ने बचा लिया वर्ना 10 रन के निजी स्कोर पर ही आउट हो जाते शिखर धवन 3

Advertisment
Advertisment

दरअसल, भारत की पारी में 3.2 ओवर में शिखर धवन 10 रनों के कुल निजी स्कोर पर खेल रहे थे. टीम इंडिया का कुल स्कोर इस वक्त 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन था. जूनियर डाला गेंदबाजी कर रहे थे। डाला की गेंद पर धवन ने शॉट खेला, लेकिन गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई।  स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने इतना शोर मचा रखा था कि अंपायर समेत गेंदबाज और विकेटकीपर को भी ऐज की आवाज सुनाई नहीं दी। जिस वजह से शिखर धवन आउट होने से बच गए।

पहले शतक से चूके धवन

 

दर्शको ने बचा लिया वर्ना 10 रन के निजी स्कोर पर ही आउट हो जाते शिखर धवन 4

उसके बाद शिखर ने वैसा गलत शॉट नहीं खेला और ताबड़तोड़ 72 रन की पारी खेल डाली। हालांकि 72 के स्कोर पर भी वो गेंदबाज की वजह से नहीं बल्कि खुद ही एक अजीबो-गरीब शॉट् खेलने में विकेट गवां बैठे। अगर धवन वैसा शॉट नहीं खेलते तो शायद अपना पहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी लगा सकते थे।