टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बिना शक और सवाल के मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह का कद कुछ ऐसा बन चुका है कि मौजूदा समय के तमाम बल्लेबाज इस गेंदबाज से खौफ खाते हैं। भारतीय टीम की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह सबसे बड़ा हथियार हैं।

जसप्रीत बुमराह हैं मौजूदा समय के सबसे खतरनाक गेंदबाज

इस गेंदबाज ने अपनी खतरनाक कलात्मक गेंदबाजी से हर किसी बल्लेबाज के मन में डर पैदा किया है। बुमराह ने चाहे कोई भी फॉर्मेट क्यों ना हो उन्होंने गेंदबाजी में अपनी वैराइटी गेंदबाजी से रनों पर अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल की है।

Advertisment
Advertisment

वीरेन्द्र सहवाग और अजय जडेजा ने बताया क्यों जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से डरते हैं बल्लेबाज 1

जसप्रीत बुमराह में सबसे खास बात तो उनकी डैथ ओवर्स की गेंदबाजी है जिसमें वो रन ही नहीं खर्च करते हैं। और यही खूबी उनको दूसरे गेंदबाजों से अलग बनाती है तो बल्लेबाजों के मन में भी उनकी गेंदबाजी के खिलाफ रन लेने के सवाल पूछती है।

जसप्रीत बुमराह की खौफ खाती गेंदों पर वीरेन्द्र सहवाग की राय

जसप्रीत बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी से वैसे तो हर कोई बहुत ही प्रभावित है। और उसी तरह से इस बार भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया कि क्यों बुमराह की गेंदबाजी से बल्लेबाजों के मन में खौफ रहता है।

जसप्रीत बुमराह

Advertisment
Advertisment

सटिक यॉर्कर के कारण बल्लेबाज खौफ में, सेट अप करें और निकालें तोड़

वीरेन्द्र सहवाग ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए बुमराह की गेंदबाजी को लेकर कहा कि

बुमराह की गेंद पर बल्लेबाजों को डर इसलिए लगता है कि उनकी यॉर्कर सटिक है। क्योंकि आप अपने आपको सेटअप स्लो बॉल के लिए करते हो और यॉर्कर आ गई तो आप बच नहीं सकते हैं। इसलिए सेटअप हमेशा यॉर्कर का किया जाना चाहिए क्योंकि यॉर्कर आएगी तो बच जाओगे और स्लोवर आयी तो जैसे-तैसे करके आप आउट नहीं होंगे और आप बच सकते हो। यॉर्कर परफेक्ट गिरी तो बच नहीं पाओगे। मिस्ट्री जो भी हो लेकिन पहले तो उसे वो ध्यान देना चाहिए कि वो जिस पर आउट हो सकता है।”

वीरेन्द्र सहवाग और अजय जडेजा ने बताया क्यों जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से डरते हैं बल्लेबाज 2

वीरेन्द्र सहवाग ने आगे अजंता मेंडिस के तोड़ को निकालने की बात का उदाहरण देते हुए कहा कि “अगर मुझे अजंता मेंडिस से ये डर लगता था कि वो अपनी लेग स्पिन पर आउट कर सकता है तो पहले मैं अपना मैं सेटअप उनकी लेग स्पिन पर करूं ताकि लेग स्पिन पर आउट ना हो जाऊं।  बाकी उसकी ऑफ स्पिन और गुगली तो मुझे पता है कि कहां मारनी है। वहीं मैं कर रहा हूं कि बुमराह की यॉर्कर परफेक्ट गिरेगी जिस पर मैं आउट हो सकता हूं तो मैं यॉर्कर का सेटअप करूंगा। बाकी बॉल तो आप खेल सकते हो और अगर किसी को लगता है कि वो यॉर्कर अच्छी खेल सकता है तो सेटअप स्लोवर वन की करों ताकि स्लोवर वन आ जाए तो आप आउट ना हो सको।”

बुमराह की गेंदबाजी को लेकर अजय जडेजा ने कही ये बात

वहीं अजय जडेजा ने आगे कहा कि “खौफ का तो पता नहीं लेकिन किसी भी टीम का नंबर वन गेंदबाज होता है उसके खिलाफ कोई भी टीम चांस भी नहीं लेती है। रेसपेक्ट देते हैं जैसे वीरू ने कहा कि आप सेटअप करें स्लोअर वन या यॉर्कर पर या किसी और गेंद पर अगर नहीं करें तो आप दूसरा सेटअप करें कि आप इनको आराम से खेल लो। मुझे लगता है कि वो सेटअप तो जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सभी टीमों का हो गया है। सभी टीमें जब भारत के खिलाफ खेलने को आती हैं तो उनके मन में रहता है कि जसप्रीत बुमराह को इतने रन नहीं ले सकेंगे तो किसी और पर अटैक करें। पहले मैच में रॉस टेलर उनके 16वें मैच में ही पीछे पड़ गए थे।”

वीरेन्द्र सहवाग और अजय जडेजा ने बताया क्यों जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से डरते हैं बल्लेबाज 3

“मुझे नहीं पता कि क्यों इनके साथ इतना लंबा दौर चला है कि इनको कोई नहीं पकड़ पाया है। इनके पास एक चीज हैं। बीट करने की दो तरह के गेंदबाज होते हैं जो बीट कैसे करते हैं या तो स्पिन से या पेस से तो इनके पास पेस है। आपने गुप्टिल की बात की तो इस तरह से जब चेज कर रहे हो तो आपको 8-10 रन बनाने ही हैं। तो उस समय वो क्या सोच रहे हैं वो दबाव है। इससे तो 3-4 रन ही मिलते हैं तो दूसरे गेंदबाज से 15-20 रन ले लो।”