सालो बाद इस आईपीएल से बेदखल कर दी गयी इस टीम के लिए आई बड़ी खबर 1
RESTRICTED TO EDITORIAL USE. MOBILE USE WITHIN NEWS PACKAGEKochi Tuskers Kerala players celebrate during the IPL Twenty20 cricket match between Kochi Tuskers Kerala and Deccan Chargers in Kochi on April 27, 2011. AFP PHOTO/STR (Photo credit should read STRDEL/AFP/Getty Images)

कल जहा विशेष आम सभा बैठक (एसजीएम) में भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में प्रतिभाग करने पर सहमती बनने से 1 अरब 35 करोड़ भारतवासियों के चेहरे में मुस्कान आई तो उसी के साथ साथ आईपीएल की एक पुरानी टीम कोच्चि टस्कर्स केरला के मालिको के लिए भी विशेष आम सभा बैठक (एसजीएम) इस बैठक से एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई.विराट कोहली की आलोचना के बीच बचाव में उतरे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, आलोचकों सो सुनाई खरी खोटी

बीसीसीआई करेगा 1080 करोड़ का भुगतान कोच्चि को 

Advertisment
Advertisment

अदालत ने बीसीसीआई को कोच्चि टस्कर्स केरला फ्रैंचाइजी को 1080 करोड़ का भुगतान करने को कहा है. एसजीएम की शुरुआत से पहले बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी ने  कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ  कार्यवाही में बीसीसीआई के नुकसान के बारे में के बाकी बीसीसीआई सदस्यों को सूचित किया.

कौन थी कोच्चि टस्कर्स केरला

कोच्चि टस्कर्स केरल को 2011 में पुणे वारियर्स के साथ आईपीएल में शामिल किया गया था टीम की अगुवाई मेहेला जयवर्धने ने की थी और उन्होंने बहुत अच्छा नहीं किया था और वह अपने 14 में से केवल 6 मैच ही जीत पाई थी और उन्हें  8वे  स्थान से ही संतोष करना पड़ा था.

इसलिए कर दिया था बीसीसीआई ने आईपीएल से बाहर

Advertisment
Advertisment

कोच्चि टस्कर्स केरला को जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि उसने बीसीसीआई के अनुबंध का उल्लंघन किया था उन्हें बीसीसीआई द्वारा कुल फ्रेंचाइज़ी शुल्क के 10% की बैंक गारंटी देने के लिए कहा गया था लेकिन कोच्चि टस्कर्स कुछ कमी के कारण 10% की बैंक गारंटी  नहीं दे पाई. इसलिए बीसीसीआई ने सितंबर 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरला अनुबंध खत्म कर दिया.लगातार जीत रही पुणे के गेंदबाज शार्दुल ने धोनी, स्मिथ, रहाणे को नहीं इस खिलाड़ी को बताया सबसे खास

ये रहे थे खिलाड़ी

आईपीएल  में कोच्चि टस्कर्स केरला टीम में मुख्य खिलाड़ी ये शामिल थे, महेला जयवर्धने (कप्तान), मुथैया मुरलीधरन, रवींद्र जडेजा, एस. श्रीसंथ, आरपी सिंह, ब्रैंडन मैकुलम, ब्रेड हॉज, वीवीएस लक्ष्मण, पार्थिव पटेल, स्टीव स्मिथ, रमेश पोवार, आर. विनय कुमार, ओवेस शाह, थिसारा परेरा, माइकल क्लिंगर, स्टीवन ओ’किफ, जॉन हेस्टिंग्स.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul