भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का मानना है कि तुनकमिजाज टेस्ट कप्तान विराट कोहली को मार्गदर्शन देने के लिये बीसीसीआई को एक ‘बेहतरीन और विशवास योग कोच की नियुक्ति करनी चाहिए बेदी ने अपने बातों को सामने रखते हुए प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘‘ मुझे ऐसा लगता है की विराट को अच्छे कोच की जरूरत है जो उसे अच्छा और बेहतरीन मार्गदर्शन दे सके। साथ में ही जो  उसके मिजाज को काबू में रख सके। ये तोह सब जानते है की कोहली काफी जज्बाती है और एक बेहतरीन खिलाडी के रूप में उन्हें अपने आपको बदलना चाहिए । साथ ही में उन्हें पता होना चाहिए लकी अगर आपको क्रिकेट लंबे समय तक खेलना है तो आपको अपने मिजाज पर किसी भी हालत में काबू रखना होगा।’’
 
उन्होंने साथ में यह भी  कहा कि कोहली के ‘जोश भरे रवैये’ को लेकर मीडिया के एक हलके द्वारा प्रशंसा किए जाने से भी बिलकुल भी वह खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ की कोहली नहीं जानते की ये सब छवि मीडिया ने उसकी बनाई है और मीडिया जब चाहेगा उसे खत्म भी कर देगा ।इसलिए बिना कुछ सोचे समझे  उसे सावधान रहना होगा । यहाँ तक की उसकी हर हरकत पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...