भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सितारें इन दिनों बुलंदियों को छू रहे हैं। विराट कोहली का बल्ला उफान पर है चाहे वो टेस्ट क्रिकेट हो या फिर वनडे और टी-20 हर तरफ सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली का ही जलवा है। विराट कोहली ने तीनों ही फॉर्मेट में अपनी एक खास जगह बना ली है।
ये तीन खिलाड़ी कोहली को कर सकते हैं वनडे नंबर वन रैंकिंग से बेदखल
विराट कोहली के निरंतर इस प्रदर्शन ने विराट कोहली को पिछले कुछ सालों से हर तरह के फॉर्मेट में नंबर वन का ताज दिलाया है। विराट कोहली ने आईसीसी की नंबर वन रैंकिंग पर तीनों ही फॉर्मेट में जरूर कब्जा किया है।
इसी तरह से इन दिनों विराट कोहली वनडे क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की पॉजिशन पर हैं। लेकिन आपको इस रिपोर्ट में तीन खिलाड़ी बताते हैं जो विराट कोहली को नंबर वन वनडे रैंकिंग से हटाने का रखते हैं माद्दा….
बाबर आजम
पाकिस्तान के युवा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने करियर के इस दौरा में विश्व क्रिकेट में खास पहचान बनाई है। बाबर आजम ने अपने करियर में वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार अपनी स्थिति को बेहतर कर रहे हैं।
बाबर आजम इन समय अपने शानदार प्रदर्शन के कारण से मौजूदा वनडे रैंकिंग में 808 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है लेकिन जिस तरह से बाबर खेल रहे हैं वो नंबर वन पॉजिशन को हासिल करते हैं।
रॉस टेलर
न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार रहा है। रॉस टेलर का प्रदर्शन खासकर वनडे फॉर्मेट में बड़ा ही शानदार रहा है।
रॉस टेलर के वनडे प्रदर्शन में पिछले करीब एक साल में जबरदस्त सुधार हुआ है और उसी की बदौलत रॉस टेलर ने मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में 823 अंक बटोर कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है जो नंबर वन की तरफ बढ़ रहे हैं।
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तो पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट में बहुत ही खतरनाक फॉर्म दिखायी है। वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का प्रभुत्व उनकी मौजूदा बल्लेबाजी साबित कर देती है।
रोहित ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से लगातार आईसीसी की रैंकिंग में उछाल हासिल की है और वो अब मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली के बाद 871 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। रोहित कोहली से महज 28 अंक ही पीछे हैं जो जल्द ही वनडे में नंबर वन पॉजिशन हासिल कर सकते हैं।
आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।
Related posts
Quick Look!
INDvsWI : किरोन पोलार्ड ने जीत के बाद अपने खिलाड़ियों के बांधे तारीफों के पुल
हैदराबाद में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था. आज इन दोनों टीमों के बीच तिरुवनंतपुरम में…