डीडीसीए के चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगे विराट कोहली, शिखर धवन और ऋषभ पंत, जाने वजह 1
New Delhi: Indian skipper Virat Kohli, Shikhar Dhawan, Rishabh Pant and Navdeep Saini during inauguration of Arun Jaitley Cricket Stadium in New Delhi on Sep 12, 2019. Delhi and District Cricket Association (DDCA) renamed the Feroz Shah Kotla as Arun Jaitley stadium in memory of the late politician-cum-sports-administrator. (Photo: IANS)

अब खिलाड़ियों को अपने बोर्ड के अंदर होने वाले चुनाव में वोट देने का हक दिया गया है. हालाँकि उसके बाद भी कुछ समस्या सामने आ रहीं है. डीडीसीए को लेकर चल रहे विवाद खत्म होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं. अब डीडीसीए के होने वाले अगले चुनाव में विराट कोहली, शिखर धवन और ऋषभ पंत को वोट देने का मौका नहीं मिलेगा.

डीडीसीए के चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगे दिग्गज

डीडीसीए के चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगे विराट कोहली, शिखर धवन और ऋषभ पंत, जाने वजह 2

Advertisment
Advertisment

पिछले कुछ महीने डीडीसीए के लिए भी सही नहीं रहे हैं. फ़िलहाल लंबे समय के बाद अब डीडीसीए चुनाव करने की तैयारी में नजर आ रहा है. लोढ़ा कमेटी द्वारा कराये गये सुधार में ये भी नियम था कि अब से पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों को भी चुनाव में वोट देने का हक है. हालाँकि अब अगले महीने होने वाले डीडीसीए के चुनाव में भारतीय कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन और ऋषभ पंत को वोट देने का मौका नहीं मिलेगा.

दिल्ली के तीन खिलाड़ियों को इस तरह से मौका नहीं मिल पाना सवाल खड़े करता है. हालाँकि उसके जवाब में एक अधिकारी ने बताया की उन्होंने जरुरी फॉर्म नहीं भरे थे. जिसके कारण उनकी मेंबरशिप खत्म हो चुकी है. अब चुनाव होने वाले हैं. जिसके कारण वो प्रक्रिया नहीं की जा रही है.

अब डीडीसीए के सचिव ने दिया इस मामले में बयान

डीडीसीए के चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगे विराट कोहली, शिखर धवन और ऋषभ पंत, जाने वजह 3

जब इस मामले को डीडीसीए के सचिव राजन मनचंदा के सामने रखा गया तो उन्होंने इन खिलाड़ियों के डीडीसीए का हिस्सा बनने की उम्मीद पर ख़ुशी जताते हुए माना की उनका वोट देना बहुत अहम होने वाला है. उन्होंने मुंबई मिरर से इस बारें में बात करते हुए कहा कि

Advertisment
Advertisment

” सोचे कोई कोहली से डीडीसीए का फॉर्म भरने के लिए कह रहा है. ये तो बहुत गर्व की बात होगी की विराट कोहली, शिखर धवन और ऋषभ पंत डीडीसीए के सदस्य के रूप में वोट देंगे. सुप्रीमकोर्ट के आदेश से साफ़ हैं की मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों को वोट देने का पूरा हक है. जिसके लिए जरुर मुमकिन प्रयास किया जायेगा.”

फ़िलहाल बंद चल रहा है क्रिकेट

डीडीसीए के चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगे विराट कोहली, शिखर धवन और ऋषभ पंत, जाने वजह 4

पत्रकार रजत शर्मा ने जब से डीडीसीए का पद छोड़ा है. उसके बाद से विवादों का रिश्ता ही जैसे डीडीसीए के साथ जुड़े गया है. फ़िलहाल कोई भी क्रिकेट कोरोना वायरस के कारण नहीं खेला जा रहा है. जिसके कारण सभी का ध्यान इसी पर लगा हुआ है. चुनाव को सही तरह से अब खत्म कराने को लेकर चर्चा करनी होगी. जो हाल में सबसे अहम भी रहा है.