विराट कोहली का बड़ा खुलासा, इस गेंदबाज का सामना करने से डरते हैं 1

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। वे पिछले कई महीनों से टी-20 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अब हाल ही में कोहली ने गेंदबाजों से जुड़ा हुआ बड़ा खुलासा किया है। कोहली ने उस गेंदबाज का नाम बताया है जिससे उन्‍हें डर लगता है।

विराट कोहली ने खुलासा किया है, कि उन्‍हें केवल पूर्व पाकिस्‍तानी गेंदबाज वसीम अकरम की गेंदों से ही डर लगता है। हालांकि, उन्‍होंने इंटरनेशनल मैचों में अकरम का सामना नहीं किया है।

Advertisment
Advertisment

एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्‍यू में कोहली ने बताया कि मैं जिस एक गेंदबाज से सबसे ज्‍यादा डरता हूं, उसका नाम वसीम अकरम है। वह बहुत बेहतरीन स्विंग गेंद करते थे।’ मालूम हो कि इससे पहले वसीम अकरम ने भी कोहली की तारीफ की थी। अकरम ने कोहली को दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया था।

वसीम अकरम ने कहा था कि टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया के सबसे बढि़या बल्लेबाज हैं। उन्‍हें गेंद फेंकना आसान काम नहीं है, वे हर फॉर्मेट में बढि़या खेल दिखाते हैं।

इंटरव्‍यू के दौरान जब विराट कोहली से पूछा गया कि पाकिस्‍तान के खिलाफ बैटिंग करना और अन्‍य टीमों के खिलाफ बल्लेबाजी करने में क्‍या फर्क है, तो उन्‍होंने कहा कि हालांकि फर्क तो कुछ नहीं है। लेकिन जब मैं टीम इंडिया में आने के लिए लगातार मेहनत कर रहा था तो मैंने कई पाकिस्‍तान खिलाड़ियों को खेलते देखा। एक प्रशंसक की तरह मैं इन मैचों को देखता था लेकिन यह नहीं जानता कि चेंजिंग रूम में वे खिलाड़ी आपस में किस तरह पेश आते थे।

इंटरव्‍यू में कोहली से जब भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि पूरा माहौल अच्‍छा रहता है। इसके साथ ही माहौल सामान्‍य भी होता है, आप देखते होंगे कि दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में बातचीत भी करते हैं।

Advertisment
Advertisment

उन्‍होंने कहा कि दोनों टीमों के खिलाडि़यों के बीच आपसी समझ है। दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे को समझते हैं और बेहतर खेल भावना से मैच खेलते हैं।

गौरतलब है कि इन दिनों आईपीएल में भी कोहली शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। वे आरसीबी की कप्‍तानी करते हुए खुद भी बहुत बढि़या प्रदर्शन करते हैं। आईपीएल में कोहली पहले ऐसे कप्‍तान हैं जिन्‍होंने एक ही सीजन में तीन शतक मारे हैं।

tiwarymadan

I am ankur tiwari an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport ms dhoni and suresh raina in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for delhi and...