IPL 2024: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर चैंपियन बनी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस वर्ल्ड कप में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
जिसके चलते भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में कई खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लग सकती है। जबकि फाइनल मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड (Travis Head) के ऊपर रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) की टीम बड़ा दाव खेल सकती है।
ट्रेविस हेड को कर सकती है आरसीबी अपनी टीम में शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की नीलामी अगले महीने दिसंबर में होनी है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ट्रेविस हेड के ऊपर अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई आरसीबी हेड के ऊपर बड़ा रकम खर्च कर सकती है और अपनी टीम में शामिल कर सकती है। क्योंकि, भारत की पिचों पर हेड ने वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसके चलते टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चाहेंगे की उनकी टीम में हेड को जरूर खरीदा जाए।
फाइनल मैच में जड़ा शतक
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। जबकि एक समय पर फाइनल मुकाबले में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी। लेकिन कंगारू टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। हेड ने फाइनल मैच में 120 गेंदों में भी 137 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 4 छक्के लगाए।
शानदार रहा है वर्ल्ड कप 2023
ऑस्ट्रेलिया टीम के होनहार खिलाड़ी ट्रेविस हेड के लिए वर्ल्ड कप 2023 बेहतरीन रहा है। वर्ल्ड कप से पहले हेड को चोट लग गई थी जिसके चलते उन्होंने शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिला। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हेड को प्लेइंग 11 में मौका मिला और उन्होंने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया। जबकि सेमीफाइनल मुकाबले में भी हेड ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। बता दें कि, हेड ने इस वर्ल्ड कप में कुल 6 मैच खेलें जिसमें उन्होंने 329 रन बनाए और 2 विकेट झटके।