सेमीफाइनल में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी ही करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी! 1
India's MS Dhoni (R) celebrates running out Sri Lanka's Danushka Gunathilaka (L) for 76 runs during the ICC Champions Trophy match between India and Sri Lanka at The Oval in London on June 8, 2017. / AFP PHOTO / Ian KINGTON / RESTRICTED TO EDITORIAL USE (Photo credit should read IAN KINGTON/AFP/Getty Images)

भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की विकेट कीपिंग से हर क्रिकेट प्रेमी वाकिफ है। वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर हैं और इसका प्रमाण अधिकतर मैचों में देखने को मिलता है। बतौर कप्तान उन्होंने विश्वकप और चैम्पियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलायी है। अब कप्तान न होने के बावजूद टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भारत के मौजूद कप्तान विराट कोहली भी उनसे अधिकतर मैचों में किसी निर्णय को लेने से पहले उनसे चर्चा करते हैं।

डीआरएस से पहले धोनी की सहमति –

Advertisment
Advertisment
सेमीफाइनल में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी ही करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी! 2
Source- Google

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मैच काफी दिलचस्प रहा था। इस मैच में भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में 41वां ओवर भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर रहे थे और बल्लेबाजी के लिए अफ्रीकी खिलाड़ी एंडिल फेह्लक्वायो क्रीज पर मौजूद थे। इस ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने एंडिल को एलबीडब्लू आउट कर दिया। इसे अंपायर ने नॉट आउट करार दे दिया, लेकिन तभी कोहली ने धोनी से सलाह और डीआरएस लेने पर चर्चा की। इस पर धोनी ने सहमति जतायी और अंपायर का निर्णय बदलते हुए थर्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया। इस तरह के कई मसले मैदान पर देखने को मिलते हैं। हैदराबाद से खेल रहे न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने किया चैम्पियन्स ट्राफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की भविष्यवाणी

यह रहा था मैच का परिणाम –

सेमीफाइनल में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी ही करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी! 3
PC- Getty images

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मैच सेमीफाइनल से पहले आखिरी मैच था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट से मैच जीत लिया था। ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 12 चौंकों और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाए थे। वहीं कप्तान कोहली ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली थी।  किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

भारत- बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल –

Advertisment
Advertisment
सेमीफाइनल में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी ही करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी! 4
Source- Google

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के दो सेमीफाइनल मैच 14 और 15 जून को खेले जाने हैं। इसमें भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। यह मैच 15 जून को खेला जायेगा। अगर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट्स में बांग्लादेशन भारत और दक्षिण अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमों को मात दी है। लिहाजा इस मैच में भारत को एक नई रणनीति के साथ मैदान में उतरना पड़ेगा। इस मैच में विराट कोहली एंड कंपनी का प्रदर्शन देखना दिलचस्प होगा।