बैंगलोर जीत के बाद, रांची में जीत के लिए कोहली के पास तैयार है यह ख़ास हथियार 1

पुणे में हार और बैंग्लोर में मिली जीत के बाद अब भारतीय टीम रांची में अपना दमखम दिखाने उतरेगी। पुणे पिच काफी विवादों में रही थी। पिच क्यूरेटर ने भी इसे खराब दर्जे की पिच करार दिया था। इसके बावजूद इसी पिच पर आस्ट्रेलियाई स्पिनरों का जादू चला था और भारत को बड़े अंतर से हराया था। माता पिता की मौजूदगी में खेली इस युवा बल्लेबाज़ ने बैंगलोर में शानदार पारी

वहीं इसके बैंग्लोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में भारत ने बदला लेते हुए आस्ट्रेलिया को 75 रनों से हराया। हालांकि यह मैच भी विवादों से अछूता नहीं रहा। इस मैच में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने डीआरएस लिया जो कि विवाद की जड़ बना। हालांकि इसका फैसला अगले टेस्ट मैच में होगा। आपको बता दें, कि अगला टेस्ट मैच रांची में होने वाला है।

Advertisment
Advertisment

रांची में होने वाले अगले मैच के बारे में बताते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, कि हम रांची पिच के लिए कोई विशेष तैयारी नहीं कर रहे हैं। इसके बजाय हम अपने खेल पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। संभव है, कि रांची की पिच धीमी हो। इसके लिए हमारी मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार है। हालांकि ये अलग बात है, कि होम ग्राउंड में मैच होने का फायदा मिलता है।एक बार फिर विराट और स्मिथ के बिच दिखी गर्मागर्मी, स्मिथ के आउट होने पर कुछ ऐसा रहा भारतीय कप्तान का एक्सप्रेशन

अगले मैच में कोहली रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को एक बार फिर मोर्चे पर लगाना चाहेंगे। अब तक इन दोनों की जोड़ी ने जबरदस्त गेंदबाजी की है। कप्तान ने कहा कि,

“ये दोनों स्पिन गेंदबाज विश्व की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के साथ अव्वल नंबर पर हैं। मुझे यकीन है, कि अगले मैच में भी इनका धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। इन गेंदबाजों ने अपनी कमियों को दूर करके खुद को काफी तराश लिया है।”