सौरव गांगुली

ंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली 318 रनों की विशाल जीत के साथ ही विराट कोहली विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान बन गये. विदेशी मैदानों पर किंग कोहली की यह 12वीं जीत रही और इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली (11) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

सौरव गांगुली हुए विराट की कप्तानी के दिवाने

सौरव गांगुली

Advertisment
Advertisment

एंटीगा टेस्ट मैच के बाद विश्व क्रिकेट में हर जगह विराट कोहली की बल्लेबाजी के साथ साथ उनकी दमदार कप्तानी का भी गुणगान सुनने को मिल रहा है. सौरव गांगुली को भी हाल में ही क्रिकबज के एक शो में विराट कोहली की कप्तानी की जमकर तारीफ करते हुए देखा गया. सौरव ने विराट को लेकर कहा,

”क्रिकेट के खेल में सबसे अहम किरदार कप्तान का होता है और विराट की कप्तानी समय के साथ साथ बेहतर से और बेहतर होती जा रही है. उनकी टेस्ट कप्तानी को देख लीजिये कमाल की है और बतौर टेस्ट कप्तान उनका ट्रैक रिकॉर्ड बेहद लाजवाब हैं और यहाँ से बस वह खुद को और ज्यादा बेहतर कर सकते है.”

नहीं है कप्तान बदलने की जरूरत

सौरव गांगुली

विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद क्रिकेट के गलियारों में यह बात तेजी के साथ फैल रही थी, कि अब विराट कोहली को कप्तानी के पद से हटाकर रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए. सौरव गांगुली ने इस पर अपनी राय प्रकट करते हुए कहा,

”वर्ल्ड कप के बाद मैंने ऐसी बात सुनी थी कि विराट से कप्तानी ले लेनी चाहिए. मगर मैं ऐसा नहीं मानता भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह सही नहीं होता और चयनकर्ताओं ने भी उनको कप्तान बरकरार रख एकदम सही किया.

हां, लेकिन अब आने वाले अगले दो साल बतौर कप्तान विराट के लिए काफी अहम रहेंगे… खासतौर पर टी-20 वर्ल्ड कप… क्योंकि जब आप इंडिया से खेल रहे होते है, तो भारतीय फैंस आप से सिर्फ अच्छे परिणामों की ही उम्मीद करते है और यह दबाव हर एक कप्तान को झेलना पड़ता है, तो मेरे ख्याल में टी-20 विश्व कप तक कोहली की कप्तानी काफी महत्वपूर्ण रहेगी.

कोहली स्वयं खुद भी एक कप्तान के रूप में आईसीसी चैंपियनशिप जीतने के लिए उत्सुक रहेंगे. विराट एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और इसमें कोई शक नहीं, लेकिन कप्तानी बल्लेबाजी से काफी अलग होती है.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.