GREAT: बतौर कप्तान विराट कोहली ने रचा एक ऐसा इतिहास कि माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ शामिल हुए ब्रैडमैन जैसे दिग्गजों की श्रेणी में 1
Indian cricket captain Virat Kohli celebrates after scoring 100 runs during the 4th Day's play in the 1st Test match between Sri Lanka and India at the Galle cricket stadium, Galle, Sri Lanka on Saturday 29 July 2017. (Photo by Tharaka Basnayaka/NurPhoto via Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया गॉल टेस्ट मैच खत्म हो चुका हैं. मेहमाब भारतीय टीम ने विराट कोहली की शानदार अगुवाई में गॉल टेस्ट जीतकर एक नया इतिहास अपने नाम पर दज किया. नये कोच रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया की यह पहली जीत रही और इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने श्रीलंकाई दौरे का शानदार आगाज भी किया.   अनुष्का शर्मा से पहले इन 2 कन्नड़ अभिनेत्रियों के प्यार में इस कदर पागल हुए विराट कोहली की मैदान पर सरेआम कैद हो गयी शर्मनाक हरकत

मात्र चार दिन में जीता भारत 

Advertisment
Advertisment
GREAT: बतौर कप्तान विराट कोहली ने रचा एक ऐसा इतिहास कि माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ शामिल हुए ब्रैडमैन जैसे दिग्गजों की श्रेणी में 2
(Photo credit should : Getty Images)

भारतीय टीम ने लाजवाब खेल दिखाते हुए गॉल टेस्ट मैच मात्र चार दिन के खेल में जीतकर अपने नाम किया. मैच के चौथे दिन के खेल में मेजबान श्रीलंका की टीम को मैच जीतने के लिए 550 रनों का एक बहुत ही बड़ा और असंभव लक्ष्य मिला था, लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन ही बना सकी और यह मैच हार गयी.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि श्रीलंका के दो बड़े खिलाड़ी टीम के कार्यवाहक कप्तान रंगना हेराथ और मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज़ असेला गुणारत्ने चोटिल होने के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए नहीं आ सके और टीम इंडिया ने यह मैच 304 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया.   OMG! विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर ये क्या बोल बैठे हरभजन सिंह

जीत में कप्तान विराट का बड़ा रिकॉर्ड 

GREAT: बतौर कप्तान विराट कोहली ने रचा एक ऐसा इतिहास कि माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ शामिल हुए ब्रैडमैन जैसे दिग्गजों की श्रेणी में 3
(Photo credit should : Getty Images)

304 रनों से मिली बड़ी जीत में यूँ तो टीम के कई सारे खिलाड़ी नायक बनकर उभरे, लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली का इस बड़ी जीत में सबसे बड़ा और अनोखा योगदान रहा. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 103 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली और देश को जीत दिलाने में एक बड़ी भूमिका निभाई.

Advertisment
Advertisment

अपनी इसी शानदार शतकीय पारी के साथ विराट कोहली ने बतौर भारतीय कप्तान एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया, जो आज से पहले कोई भी भारतीय कप्तान अपने नाम पर दर्ज नहीं कर सका था. दरअसल बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली का 10वां टेस्ट रहा. विराट कोहली का एक कप्तान के तौर पर यह 10वां शतक बतौर कप्तान उनकी 44वीं पारी के दौरान आया.  एक समय नहीं थी स्कूल की फीस और अब रोहित शर्मा ने खरीदा ऐसा आलीशान बंगला, कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे आप

बने पांचवे खिलाड़ी 

GREAT: बतौर कप्तान विराट कोहली ने रचा एक ऐसा इतिहास कि माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ शामिल हुए ब्रैडमैन जैसे दिग्गजों की श्रेणी में 4
(Photo credit should : Getty Images)

बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले 10 शतक सबसे कम पारियों में बनाने वाले विराट कोहली विश्व क्रिकेट के इतिहास के पांचवे कप्तान बने. इस सूचि में सबसे पहला नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी डोनाल्ड ब्रैडमैन (26) के नाम पर दर्ज हैं.

आइये डालते हैं, एक नज़र बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में 10 शतक लगाने वाले कप्तानों पर:-

खिलाड़ी  देश  पहले 10 टेस्ट शतक तक पारियां 
डॉन ब्रैडमैन  ऑस्ट्रेलिया 26
महेला जयवर्धने  श्रीलंका 36
स्टीव स्मिथ*  ऑस्ट्रेलिया 37
स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया 43
विराट कोहली*  भारत 44
माइकल क्लार्क  ऑस्ट्रेलिया 47

नोट: जिन खिलाड़ियोंऍम के आगे {*} लगा हैं, इसका मतलब वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं.

GREAT: बतौर कप्तान विराट कोहली ने रचा एक ऐसा इतिहास कि माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ शामिल हुए ब्रैडमैन जैसे दिग्गजों की श्रेणी में 5
(Photo credit should : Getty Images)

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.