अब तीसरे टेस्ट के समापन पर विराट कोहली कों मिलेगा वों जों आज तक सौरव गांगुली और कपिल देव कों भी ना मिला 1

न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे 3 टेस्ट मैंचो की सीरीज का जब तीसरा टेस्ट मैच समाप्त होगा तब कोहली को टेस्ट आई सी सी टेस्ट चैंपियनशिप का गदा भेट करेगा आईसीसी.

यह भी पढ़े :  इंदौर मैच के दौरान विराट को पुलिस ने किया स्टेडियम छोड़ने पर मजबूर

Advertisment
Advertisment

इस बात का खुलासा खुद सुनील गावस्कर न किया. सुनील गावस्कर के कहने पर तीसरे मैच के समापन समारोह में यह उपहार कोहली को दिया जाएगा.

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट भारत को रैंकिंग में पहले स्थान पर लाये है. न्यूजीलैंड से तो भारत सीरीज पहले ही जीत चुका है. और अब देखना है, कि तीसरा टेस्ट मैच जीत पाता है की नही. इससे  पहले भारत ने दुसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हरा कर टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान से ताज अपने नाम कर लिया है.

यह आई सी सी चैंपियनशिप का गदा 2001 से शुरु हुआ था. और जो टीम समय समय पर रैंकिंग बदलती है उसे भेट किया जाता है. यह ब्रिटिश क्राउन ज्वेलेर के अस्प्रे एंड गारद ने 2001 में बनाया था. जो कि काफी सुन्दर और अद्भुत है. जिसको बनाने में 30,000 पौंड लगे थे.

यह भी पढ़े: 20वी बार पांच विकेट लेने के बाद अश्विन ने उड़ाया साथी खिलाड़ियों का मज़ाक

Advertisment
Advertisment

यह ट्राफी 90 cm सिल्वर और गोल्ड प्लेटेड है. इसके निर्माता ने यह जानकारी दी. अबतक यह 10 आई सी सी सदस्य को दी जा चुकी है. और अगला नंबर है भारत के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का.

यह दिखने में काफी प्रभावशाली है. अब देखना है, कि भारत न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर पायेगा की नही.