.....तो कोच के रूप में अनिल कुंबले का बिलकुल भी सम्मान नहीं करते है विराट कोहली? 1

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने वाले अनिल कुंबले से टकराव पर किसी तरह का सीधा बयान देने से बचते हुए कहा कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर कुंबले का सम्मान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ड्रेसिंग रूम में कई तरह की बातें होती हैं, जिन्हें वह सार्वजनिक नहीं कर सकते।

कोहली ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “कुंबले के प्रति एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर मेरे मन में बहुत सम्मान है। उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ हासिल किया है। इस तथ्य को कोई नहीं नकार सकता और हम पूर्ण रूप से इसका सम्मान करते हैं।”

Advertisment
Advertisment

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ पांच वन-डे मैचों की सीरीज के लिए यहां है।

भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने कहा, “कुंबले भाई ने अपने विचारों को साझा करते हुए कोच पद से हटने का फैसला किया। हम सब इस फैसले का सम्मान करते हैं। ऐसा चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के ठीक बाद हुआ।”  आखिरकार विराट कोहली ने तोड़ी कुंबले के इस्तीफा देने पर चुप्पी, कहा अनिल भाई ने जो किया

कोहली से जब कुंबले के साथ टकराव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ड्रेसिंग रूम में कई तरह की बातें होती हैं और इन्हें सार्वजनिक कर मैं क्रिकेट जगत की परंपरा नहीं तोड़ सकता।”

उन्होंने कहा, “मैंने चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान 11 संवाददाता सम्मेलनों में हिस्सा लिया। पिछले तीन-चार साल में हमने एक परंपरा शुरू की है, जिसके तहत हमने ड्रेसिंग रूम में होने वाली किसी भी चीज को जाहिर न करने का फैसला लिया है और इस पर हम बरकरार हैं।”  1 साल पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने कर दिया था पाकिस्तान से हारने की भविष्यवाणी ‘ वीडियो हो रहा हैं वायरल

Advertisment
Advertisment