न्यूजीलैंड से रवाना होने से पहले कोहली ने बताया अपना उत्तराधिकारी, ये खिलाड़ी लेगा अगले मैच में उनकी जगह! 1

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो मैच और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. टीम ने आज न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात दे कर सीरीज अपने नाम कर लिया है. विराट की कप्तानी में पहले ऑस्ट्रेलिया को हमने मात दिया अब न्यूजीलैंड को भी उन्हीं के जमीन पर हमने मात दे दी है.

अब भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. भारतीय टीम इससे पहले जब 2014 में न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी, तब 4-0 से सीरीज में हार मिली थी. लेकिन कोहली की शानदार कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले तीन मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर लिया है. बता दें, सीरीज से भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल को सस्पेंड कर दिया गया था. उनकी जगह शुभमन गिल को जगह मिली थी.

Advertisment
Advertisment

विराट ने दिए संकेत उनकी जगह ये खिलाड़ी होगा टीम का हिस्सा 

न्यूजीलैंड से रवाना होने से पहले कोहली ने बताया अपना उत्तराधिकारी, ये खिलाड़ी लेगा अगले मैच में उनकी जगह! 2

विराट कोहली के बिना अब भारतीय टीम को नंबर तीन पर एक बेहतरीन बल्लेबाज की जरूरत है. के एल राहुल पहले ही टीम से बाहर चल रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन गिल अपना डेब्यू कर सकते हैं. इस बारे में बताते हैं विराट ने क्या कहा.

उन्होंने कहा,

“आने वाले युवाओं के लिए मैं एक शब्द बोलना चाहता हूँ. मुझे लगता है, कि हमारे युवा खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली है. हमने देखा कि पृथ्वी शॉ ने दोनों हाथों से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौकों को भुनाया था.वहीं शुभमन गिल एक बहुत ही रोमांचक प्रतिभा है. मैंने शुभमन को नेट्स में बल्लेबाजी करते देखा और मैं उनके हर शॉट पर वाह कह रहा था जब मैं 19 साल का था तो शायद उसका दस प्रतिशत भी नहीं था.

न्यूजीलैंड से रवाना होने से पहले कोहली ने बताया अपना उत्तराधिकारी, ये खिलाड़ी लेगा अगले मैच में उनकी जगह! 3

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम की गेंदबाजी पूरी सीरीज में शानदार रही है. बुमराह के बिना तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खासकर मोहम्मद शमी ने उनको तीन मैच में दो मैचों में मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मिला है.

न्यूजीलैंड से रवाना होने से पहले कोहली ने बताया अपना उत्तराधिकारी, ये खिलाड़ी लेगा अगले मैच में उनकी जगह! 4

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सके.