पत्रकार ने कहा आपको नहीं मिलेगी वनडे सीरीज में जगह, फिर विराट ने दिया ऐसा जवाब बंद कर दी पत्रकार की बोलती 1
भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरिज खेल रहीं हैं, जिसका तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 12 अगस्त से पल्लाकेल्ले के मैदान में खेला जाना हैं, इसके बाद दोनों ही टीमें 5 मैच की वनडे सीरिज खेलेंगी जिसके लिए भारतीय टीम का चयन पहले 11 अगस्त को होना था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसे 13 अगस्त तक टाल दिया और ऐसी भी खबरे आ रहीं हैं कि वनडे सीरिज के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को आराम दिया जा सकता हैं और उनकी जगह पर रहाणे या रोहित शर्मा को टीम की कमान सौपीं जा सकती हैं.मैच से पूर्व संध्या पर विराट कोहली के साथ हुआ काफी बुरा, पत्रकार के सामने विराट ने सुनाया अपना दर्दभारत अपनी पूरी ताकत के साथ खेलेगापत्रकार ने कहा आपको नहीं मिलेगी वनडे सीरीज में जगह, फिर विराट ने दिया ऐसा जवाब बंद कर दी पत्रकार की बोलती 2

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या टीम वनडे में बड़े खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में विचार कर रहीं हैं, तो इस पर विराट कोहली ने कहा कि ” ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं, हम बहुत जल्द साथ बैठकर वनडे की टीम के बारे में निर्णय लेंगे हमारे दिमाग में जरुर कुछ प्लान चल रहे हैं और एक कप्तान होने के नाते मैं इतना कह सकता हूँ कि वनडे में हम अपनी पूरी ताकत के साथ खेलने वाली टीम का चुनाव करेंगे.”चयनकर्ता भी नहीं चाहते विराट कोहली को भारतीय कप्तान, इस खिलाड़ी को देना चाहते है वनडे और टी-20 की कप्तानी

Advertisment
Advertisment

कौन कह रहा मैं नहीं खेलूँगा

पत्रकार ने कहा आपको नहीं मिलेगी वनडे सीरीज में जगह, फिर विराट ने दिया ऐसा जवाब बंद कर दी पत्रकार की बोलती 3

विराट कोहली से जब इस प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया कि क्या वो वनडे सीरिज में खेलेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि ” कौन कह रहा हैं कि मैं वनडे टीम में नहीं खेलूँगा, हम वनडे टीम में अपनी पूरी ताकत के साथ खेलने के लिए उतरेंगे और मुझे किसी भी तरह का आराम नहीं चाहिए इस समय हमारा पूरा ध्यान फिलहाल इस आखिरी टेस्ट मैच पर हैं, जिसके बाद हम वनडे पर अपना ध्यान लगायेंगे.”

मुझे कोई समस्या नहीं हैं

Advertisment
Advertisment

पत्रकार ने कहा आपको नहीं मिलेगी वनडे सीरीज में जगह, फिर विराट ने दिया ऐसा जवाब बंद कर दी पत्रकार की बोलती 4

 

विराट से जब इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछा गया क्या सीनियर खिलाड़ियों को वनडे टीम में आराम दिए जाने की संभावना हैं तो इस पर कोहली ने कहा कि ” ये सारी बातें अफवाह हैं, यदि आप लोग नहीं चाहते हैं कि मैं वनडे टीम में ना खेलूं तो आप मुझे साफ तौर पर बता दे क्योकि मुझे खेलने में तो कोई भी समस्या नहीं”.तीसरे टेस्ट में टीम में बदलाव को लेकर खुलकर बोले कप्तान कोहली, बताया किन्हें मिलेगा टीम में मौका और किसे बैठना होगा बाहर

 

पत्रकार ने कहा आपको नहीं मिलेगी वनडे सीरीज में जगह, फिर विराट ने दिया ऐसा जवाब बंद कर दी पत्रकार की बोलती 5