Pitch and circumstances will never make excuses: Shastri

बता दें, कि भारतीय टीम का नंबर-4 का खिलाड़ी पिछले काफी समय से फ्लॉप चल रहा है. पिछले दो साल से भारतीय टीम अपनी इस परेशानी से जूझ रही है. भारतीय टीम नंबर-4 की इस पोजीशन में कई खिलाड़ियों को अजमा चुकी हैं, लेकिन सभी खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए हैं.

बता दें, कि एमएस धोनी सहित, मनीष पांडे, सुरेश रैना, केएल राहुल, केदार जाधव, अम्बाती रायडू, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को नंबर-4 की इस पोजीशन में अजमाया जा चुका हैं, लेकिन अबतक इन खिलाड़ियों में से कोई भी खिलाड़ी अपने को अच्छी तरह से नंबर-4 पर साबित नहीं कर पाया हैं.

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर हो सकते हैं नंबर-4 के उपयुक्त बल्लेबाज 

नंबर 4 पर मिल जाएं इस भारतीय बल्लेबाज को जगह तो विश्वकप जीतना तय 42 की औसत से करता हैं इस स्थान पर बल्लेबाजी 1

श्रेयस अय्यर नंबर-4 के सबसे उपयुक्त बल्लेबाज हो सकते हैं. वह भारतीय टीम के लिए अबतक 6 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमे उन्होंने 42.00 की औसत से 210 रन बनाये हैं. वह नंबर-4 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं.

वह घरेलू क्रिकेट में भी अधिकतर नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी करते हैं. वह अबतक 58 लिस्ट ए करियर के मैचों में 40.13 की औसत से 2127 रन बनाये हुए हैं. उन्होंने आईपीएल 2018 में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 439 रन बनाये थे.

Advertisment
Advertisment

भारत के टॉप-3 बल्लेबाज तो रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के रूप में सेट हैं और यही तीनों विश्व कप 2019 में भारत के लिए टॉप-3 पर बल्लेबाजी करेंगे.

भारत के पास विश्व कप जीतने के ली लोअर आर्डर में भी हार्दिक, जडेजा और केदार जाधव जैसे अच्छे ऑलराउंडर हैं, लेकिन भारतीय टीम की फिलहाल सबसे बड़ी परेशानी नंबर-4 के बल्लेबाज की हैं.

रोहित भी कर चुके हैं अय्यर की तारीफ़ 

नंबर 4 पर मिल जाएं इस भारतीय बल्लेबाज को जगह तो विश्वकप जीतना तय 42 की औसत से करता हैं इस स्थान पर बल्लेबाजी 2

श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 की वनडे सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने अपने एक बयान में श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की थी और कहा था, कि “श्रेयस अय्यर की इस सीरीज में बल्लेबाजी हमारे लिए इस सीरीज में सबसे बड़ी सकरात्मक चीज रही हैं. जिस तरह से उसने इस सीरीज में बल्लेबाजी की हैं वह शानदार हैं.

हमने ऐसे कभी नहीं लगा, कि वह अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरूआत ही कर रहा हैं. उसने निडरता से बल्लेबाजी की और वह भविष्य में भारत के लिए कई अच्छे स्कोर कर सकते हैं.”

गेंदबाजो व नतीजे से कभी नहीं डरता मैं 

नंबर 4 पर मिल जाएं इस भारतीय बल्लेबाज को जगह तो विश्वकप जीतना तय 42 की औसत से करता हैं इस स्थान पर बल्लेबाजी 3

श्रेयस अय्यर ने भी अपने एक बयान में ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए अपने क्रिकेट करियर का सबसे संतोषजनक पल बताते हुए कहा था, कि “सबसे संतोषजनक पल मेरे लिए यह था, कि जब में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेल रहा था, तो मैंने बल्लेबाजी करने आया था, तो वार्नर मुझे स्लेज कर रहा था. मैंने पहली ही गेंद पर स्लेज का जवाब देते हुए छक्का लगा दिया था.

मैं गेंदबाज या परिणामों से नहीं डरता हूं. उस मैच में नाथन लियोन ने मुझे आउट किया था, लेकिन उससे पहले मैंने उसके खिलाफ कई रन बनाये थे. वह एक अच्छा गेंदबाज है, लेकिन वह दिन मेरा दिन था, इसलिए मैंने उसे डोमिनेट किया था. मैंने शतक बनाया था.  

वहीं उन्होंने अपनी एक बात और शेयर करते हुए कहा था, कि जब मैं आईपीएल में सिलेक्ट हुआ और मेरा नाम बनने लगा, तो मुझे लड़कियों के मैसेज आने लगे, लेकिन मैंने उन्हें रिप्लाई नहीं किया.  

 

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul