IND vs ENG: विराट कोहली ने किया ऐलान तीसरे टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया 1
ADELAIDE, AUSTRALIA - DECEMBER 06: A pink cricket ball is seen lying on the boundary under lights during day two of the Sheffield Shield match between South Australia and New South Wales at Adelaide Oval on December 6, 2016 in Adelaide, Australia. (Photo by Morne de Klerk/Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 24 फरवरी से विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम अहमदाबाद में है। ये मैच डे-नाइट होगा। यह सीरीज का पहला और भारतीय टीम का तीसरा डे-नाइट मैच होगा। डे-नाइट टेस्ट मैचों में भारत का रिकॉर्ड देखें तो ये 50-50 रहा है। उसे एक मैच में हार तो एक में जीत मिली है। लेकिन घरेलू जमीन पर उसका रिकॉर्ड 100 प्रतिशत रहा है। ऐसे में देखना होगा कि क्या ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ भी कायम रहेगा। क्योंकि दोनों ही टीमें पहली बार पिंक बाल से आमने-सामने होंगी। साथ ही इस मैच के लिए कप्तान कोहली ने प्लेइंग इलेवन के भी संकेत दे दिए हैं कि कौन से भारतीय खिलाड़ी ये मैच खेलेंगे।

पिंक बाल टेस्ट मैच

Advertisment
Advertisment

इशांत का 100 वां मैच

इशांत शर्मा

पिंक टेस्ट में भारत की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ के खेलने पर मुहर लगा दी गई है। इस टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इशांत भारत की तरफ से कपिल देव के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे तेज़ गेंदबाज़ बन जायेंगे। इशांत ने अब तक 99 टेस्ट में 302 विकेट अपने नाम किये हैं। टीम में लम्बू के नाम से मशहूर इशांत ने लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ ही 74 रन पर 7 विकेट लिए थे।

बुमराह के साथ ही उमेश भी हो सकते हैं टीम में

इंडियन टीम

वैसे तो मोटेरा की पिच स्पिन फ्रेंडली बताई जा रही है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और यजुवेंद्र चहल का खेलना तो तय है। लेकिन, तेज़ गेंदबाजी में भी विविधता की जरुरत होगी। इसके लिए इशांत और बुमराह के साथ तेज़ गेंदबाज़ी की बागडोर के लिए उमेश यादव को भी वरीयता दी जा सकती है। उमेश ने हाल में सात होम टेस्ट में 38 विकेट लिए हैं और बेहतरीन फॉर्म में भी है।

Advertisment
Advertisment

साथ ही ओपन करने की जिम्मेदारी हमेशा की तरह शुभमन गिल के नए और रोहित शर्मा के अनुभवी कंधों पर रहेगी। फिर फर्स्ट डाउन के लिए चेतेश्वर पुजारा फिर कप्तान कोहली से बेहतरीन विकल्प टीम के पास नहीं है और विकेटकीपिंग भारतीय टीम के स्पाइडरमैन रिषभ पंत संभालेंगे।

संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली ( कप्तान ), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत ( विकेट कीपर ), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, उमेश यादव