इंग्लैंड रवाना होने से पहले विराट ने अपने और शास्त्री के बीच बताई ये समानता 1

विराट कोहली और रवि शास्त्री की अगुवाई में भारतीय टीम पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है. कप्तान और कोच की शानदार जोड़ी का नतीजा है, कि भारतीय टीम टेस्ट में जहां नंबर-1, तो वनडे में नंबर-2 टीम बनी हुई है. इसी बीच विश्व कप में रवाना होने से पहले अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने रवि शास्त्री के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है.

पत्रकार : आप और रवि शास्त्री की सोच लगभग एक जैसी रहती है, जबकि आप आधुनिक दौर के खिलाड़ी हैं और वह 25 साल पहले अपनी क्रिकेट छोड़ चुके है, तो ऐसा कैसे कर पाते हैं आप लोग?

Pitch and circumstances will never make excuses: Shastri

Advertisment
Advertisment

कोहली: अगर आप सही बात कह रहे हैं, तो सभी आपकी बात से सहमत होंगे और रवि भाई भी मेरी इस बात से सहमत होंगे. मैं अपने बारे में एक बात कह सकता हूँ, कि मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया है, जो टीम के हित में ना हो, इसलिए, जब आपका इरादा सही होता है और जब आप सही प्रेरणा के साथ चीजें कर रहे होते हैं, तो ईश्वर भी आपको साथ देगा और आपके आसपास वाले भी आपकों सपोर्ट करेंगे. पिछले कुछ सालों में मेरे जीवन में ऐसा ही हुआ है.

पत्रकार : क्या आप विराट कोहली-रवि शास्त्री संयोजन के बारे में और अधिक बात कर सकते हैं?

इंग्लैंड रवाना होने से पहले विराट ने अपने और शास्त्री के बीच बताई ये समानता 2

कोहली: यह अब एक ऑटो-मोड में चला गया है और यह पिछले 15-महीनों से अधिक समय में हमारे शानदार काम का कारण है. हमारा प्रबंधन का काम इस दौरान काफी शानदार रहा है और यह ऐसा कुछ है जिसे टीम प्रबंधन ने विशेष रूप से लोगों को इसका खूबसूरती से जवाब दिया है. भले ही लोगो ने टीम मैनेजमेंट को लेकर एक अलग तस्वीर बनाई है, लेकिन टीम के भीतर हम जानते हैं कि हम किस मानसिकता को रखते हैं. हम लोगों एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं.

पत्रकार : व्यक्तिगत रूप से, इस दौरान आपके लिए क्या सबसे अधिक फायदेमंद रहा है?

इंग्लैंड रवाना होने से पहले विराट ने अपने और शास्त्री के बीच बताई ये समानता 3

Advertisment
Advertisment

कोहली: मैं हमेशा यही सोचता हूँ, कि मैं टीम के लिए क्या कर सकता हूँ. साल 2018 की शुरूआत में ही मुझे पता था, रास्ता कठिन है, इसलिए मुझे सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं, बल्कि खेल के आसपास के सभी कारकों पर बराबर ध्यान केंद्रित करना होगा और कप्तान के रूप में, मैंने ऐसा करने की पूरी कोशिश भी की है और बल्ले के साथ-साथ टीम के लिए अन्य तरह से योगदान करना ही मेरे लिए सबसे अच्छा रहा है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul