आईपीएल 2020 के पहले मैच में इन 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 1

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन का शेड्यूल आ गया है. अब जैसे-जैसे सीजन करीब आ रहा है वैसे-वैसे क्रिकेट फैंस का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर आईपीएल के चर्चे शुरु हो गए हैं, जो अब आईपीएल के खत्म होने के बाद ही खत्म होंगे.

इस आईपीएल ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई. अब अपकमिंग आईपीएल सीजन पहले से अधिक रोमांचक होने वाला है, क्योंकि जिन विदेशी खिलाड़ियों ने विश्व कप के मद्देनजर नाम वापस लिए थे वह भी अब फ्रेंचाइजी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

हालांकि आईपीएल के नियमानुसार एक मैच में टीम प्लेइंग इलेवन में 4 ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकता है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको कोलकाता नाइट राइडर्स में मौजूद उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो पहले लीग मैच में होंगे टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा.

केकेआर के पहले मैच की प्लेइंग-XI में खेल सकते हैं 4 विदेशी खिलाड़ी

1- आंद्रे रसेल

आईपीएल 2020 के पहले मैच में इन 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 2

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक खिलाड़ी आंद्रे रसेल, आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. केकेआर का पहला लीग मैच 31 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स के साथ खेला जाएगा. अब यदि इस मैच की केकेआर की प्लेइंग इलेवन में विदेशी खिलाड़ियों पर गौर करें तो रसेल का इसमें होना लाजमी है.

असल में आंद्रे रसेल, केकेआर के फिनिशर खिलाड़ी हैं, साथ ही कप्तान दिनेश कार्तिक उनकी तेज गेंदबाजी का भी इस्तेमाल करते हैं. रसेल केकेआर के मैच विनर खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं और वह लगभग हर मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं.

Advertisment
Advertisment

इसलिए ये तो तय है कि रसेल आरसीबी के साथ खेले जाने वाले पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में शामिल रहेंगे. आंकड़ों की बात करें तो रसेल ने अब तक खेले गए 64 मैचों में 186.41 की आश्चयर्जनक स्ट्राइक रेट के साथ 1400 रन बनाए हैं और साथ ही 55 विकेट्स भी अपने नाम किए हैं.