कोलकाता में ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले कालाबाजारी कर रहे गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 6 गिरफ्तार 1

भारत और बांग्लादेश के बीच आज से ऐतिहासिक टेस्ट मैच का आगाज हो रहा है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज से कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू हो रहा है जो भारतीय टीम का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होने जा रहा है। इस मैच को लेकर दोनों ही टीमें बेताब हैं।

डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट इतिहास के इस पहले डे-नाइट और पिंक बॉल मैच को लेकर जितने बेताब खिलाड़ी हैं उससे कहीं ज्यादा उत्साह दर्शकों में नजर आ रहा है।

Advertisment
Advertisment
कोलकाता में ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले कालाबाजारी कर रहे गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 6 गिरफ्तार 2

तभी तो कोलकाता में आज से शुरू हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच की टिकट की ब्रिकी कुछ ही दिनों में हो गई। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पुष्टि की कि इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच की सारी टिकट केवल 4 दिनों में ही खत्म हो गई।

टिकटों की हो रही ब्लेक मार्केटिंग पर कोलकाता पुलिस की रेड

ऐसे में साफ समझा जा सकता है कि इस डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों में किस कदर इंतजार है। लेकिन इस तरह से टिकट बिकने से कालाबाजारी करने वालों को बड़ा मौका मिल गया और टिकट को लेकर धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही थी।

कोलकाता में ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले कालाबाजारी कर रहे गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 6 गिरफ्तार 3

टिकट की ब्लेक मार्केटिंग कर रहे गिरोह को कोलकाता पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दबोच लिया। आईएएनएस की रिपोर्ट की माने तो कोलकाता पुलिस ने टिकट की कालाबाजारी करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर 40 टिकट बरामद किए।

पुलिस ने इस योजना के साथ पकड़ा गिरोह को

कोलकाता पुलिस ने इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम देकर ब्लेक में हो रहे इस काम को रोका है। कैब ने भी पिंक बॉल टेस्ट मैच की टिकटों की कीमत बहुत कम रखी है जो 100 रूपये से शुरू होकर 1500 रूपये की अधिकतम कीमत रखी है।

Advertisment
Advertisment
कोलकाता में ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले कालाबाजारी कर रहे गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 6 गिरफ्तार 4

पुलिस आयुक्त मुरलीधर शर्मा ने इसको लेकर कहा कि “आज दोपहर, ईडन गार्डन के आसपास निगरानी रखने वाले जासूसी विभाग के एक विरोधी उपद्रवी दल ने भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी टेस्ट मैच के टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ एक अभियान चलाया। इस दौरान 6 लोगों को टिकट की ब्लैकिंग के लिए गिरफ्तार किया गया और उनसे 40 टिकट बरामद किए गए।”