कोलकाता टेस्ट : न्यूजीलैंड की पहली पारी 204 रनों पर सिमटी 1
Indian bowler Bhuvneshwar Kumar, center, smiles as he celebrates with his teammates after taking a New Zealand wicket on the second day of the second cricket test match n Kolkata, India, Saturday, Oct. 1, 2016. Kumar took 5 New Zealand wickets. (AP Photo/Saurabh Das)

कोलकाता, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यहां ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी को 204 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही भारत ने कीवी टीम पर 112 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

यह भी पढ़े : भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों को बीसीसीआई का बड़ा तोहफा

Advertisment
Advertisment

मेजबान टीम के 316 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर केवल 204 रन ही बना सकी। कीवी टीम के लिए जीतन पटेल (47), रॉस टेलर (36) और ल्यूक रोंची (35) ने सबसे अधिक रन बनाए।

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद समी ने तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा रवींद्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता हासिल हुई।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन (शनिवार) का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए थे।

अपनी पहली पारी को आगे खेलने उतरी कीवी टीम तीसरे दिन संघर्ष दिखाते हुए अपने खाते में केवल 76 रन ही जोड़ पाई।

Advertisment
Advertisment

कीवी टीम को दिन का पहला झटका पटेल के रूप में लगा। पटेल को अश्विन ने समी के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेजा। इससे पहले पटेल ने बी जे वॉटलिंग (25) के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की।

पटेल के जाने के बाद वॉटलिंग भी अधिक समय तक टिक नहीं पाए और 187 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टीम के लिए 10वें विकेट के लिए नील वेगनर (10) और ट्रेंट बाउल्ट (नाबाद 6) ने 17 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड का स्कोर 204 रनों तक पहुंचाया। समी ने वेगनर को पगबाधा आउट पर कीवी टीम की पारी को समेट दिया।