TNPL19- लाइका कोवाई किंग्स ने डिंगीगुल ड्रेगंस को पहली हार का चखाया स्वाद, दी 35 रनों से शिकस्त 1

तमिलनाडू प्रीमियर लीग के इस सीजन का अब आखिरी दौर चल रहा है जहां सभी टीमों के बीच अंतिम चार में प्रवेश करने की होड़ लगी हुई है। अब यहां से टीएनपीएल 2019 का सीजन पूरी तरह से रोमांच से भरा रहेगा जहां सभी टीमों की नजरें टॉप-4 में समाप्त करने पर हैं।

लाइका कोवाई किंग्स की डिंगीगुल ड्रेगंस पर 35 रनों की धमाकेदार जीत

इसी तरह से बुधवार को तमिलनाडू प्रीमियर लीग में लाइका कोवाई किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिंगीगुल ड्रेगंस को 35 रनों से हराने में सफलता हासिल की।

Advertisment
Advertisment

TNPL19- लाइका कोवाई किंग्स ने डिंगीगुल ड्रेगंस को पहली हार का चखाया स्वाद, दी 35 रनों से शिकस्त 2

इस मैच में लाइका कोवाई किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में केवल 134 रन बनाए लेकिन अपनी दमदार गेंदबाजी से उन्होंने डिंगीगुल ड्रेगंस को 99 रनों के स्कोर पर ही सिमट दिया।

लाइका कोवाई किंग्स पहले खेलते हुए बना सकी केवल 134 रन

टीएनपीएल 2019 के 25वें मैच में लाइका कोवाई किंग्स के कप्तान अभिनव मुकुंद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाइका कोवाई किंग्स के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद और शाहरूख खान ने 50 रनों की बढ़िया शुरुआत दी। लेकिन इसी स्कोर पर शाहरूख खान 27 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हो गए।

TNPL19- लाइका कोवाई किंग्स ने डिंगीगुल ड्रेगंस को पहली हार का चखाया स्वाद, दी 35 रनों से शिकस्त 3

Advertisment
Advertisment

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए वेंकटरमन तो कुछ अच्छे खेलते दिखे लेकिन वहीं कप्तान मुकुंद भी 21 रन बनाकर 64 के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। यहां से रंजन पॉल और वेंकटरमन अपनी टीम को 100 के करीब ले गए जहां वेंकटरमन ने 18 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। 96 रनों पर तीसरा विकेट खोने के बाद रंजन पॉल को किसी का साथ नहीं मिला और टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। रंजन पॉल ने सबसे ज्यादा 35 गेंद में 43 रन बनाए।

डिंगीगुल ड्रेगंस की टीम हुई केवल 99 रनों पर ऑलआउट

जबरदस्त फॉर्म में चल रही डिंगीगुल ड्रेगंस के लिए रेगुलर कप्तान आर अश्विन तो नहीं थे, लेकिन फिर भी टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा था। लेकिन टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही और 1 रन के स्कोर तक ही दोनों ही सलामी बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। इसके बाद सुमंत जैन और एस सुजय ने 20 रन जोड़े ही थे कि यहां पर सुमंत जैन और नए बल्लेबाज आर रोहित भी चलते बने।

TNPL19- लाइका कोवाई किंग्स ने डिंगीगुल ड्रेगंस को पहली हार का चखाया स्वाद, दी 35 रनों से शिकस्त 4

20 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही डिंगीगुल ड्रेगंस की टीम उबर ही नहीं पायी और लगातार अंतराल में विकेट खोते रहे। एक तरफ एस सुजय ने जरूर कुछ संघर्ष करते हुए 46 गेंदों में 34 रन बनाए लेकिन दूसरी तरफ उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 18.5 ओवर में 99 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।