TNPL19- रविचन्द्रन अश्विन की शानदार बल्लेबाजी जारी फिर किया 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी 1

जहां एक तरफ कनाडा में ग्लोबल कनाडा टी20 लीग खेला जा रहा है तो वहीं अपने देश भारत में इन दिनों तमिलनाडू प्रीमियर लीग का बुखास क्रिकेट फैंस पर छाया हुआ है। शनिवार को टीएनपीएल के इस सीजन के दो मैच खेले गए जिसमें लायका कोवाई किंग्स और डिंगीगुल ड्रेगन्स ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।

लायका कोवाई किंग्स और डिंगीगुल ड्रेगन्स ने जीते अपने-अपने मैच

तमिलनाडू प्रीमियर लीग 2019 में शनिवार को पहला मैच सीजन का 10वां मैच डिंगीगुल ड्रेगन्स और तूती पेट्रिओट्स के बीच खेला गया जिसमें डिंगीगुल ड्रेगन्स ने तूती पेट्रिओट्स को 40 रन से मात दी।

Advertisment
Advertisment

TNPL19- रविचन्द्रन अश्विन की शानदार बल्लेबाजी जारी फिर किया 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी 2

तो वहीं दिन का दूसरा और सीजन का 11वां मैच लायका कोवाई किंग्स और रूबी ट्रिची वॉरियर्स के बीच में खेला गया। जहां लायका कोवाई किंग्स ने 26 रनों से बेहतरीन जीत हासिल की।

आर अश्विन की पारी की मदद से डिंगीगुल ड्रेगंस ने बनाए 173 रन

शनिवार को दिन का पहला मैच डिंगीगुल ड्रेगन्स और तूती पेट्रिओट्स के बीच खेला गया जिसमें डिंगीगुल ड्रेगंस के कप्तान आर अश्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में डिंगीगुल ड्रेगंस की टीम ने विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन के 41 गेंदों पर 53 रन और पांचवें नंबर पर खेलने आए कप्तान आर अश्विन के 28 गेंदों में 52 रनों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर बनाया।

TNPL19- रविचन्द्रन अश्विन की शानदार बल्लेबाजी जारी फिर किया 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी 3

Advertisment
Advertisment

तूती पेट्रिओट्स नहीं कर सकी लक्ष्य का पीछा, 40 रन से गंवाया मैच

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तूती पेट्रिओट्स की टीम के लिए बहुत ही खराब शुरुआत रही और उन्होंने अपने पहले 7 विकेट केवल 54 रन के स्कोर पर ही खो दिए। जिसके बाद एसपी नाथन और गणेश मूर्ति ने आठवें विकेट के लिए 76 रन जोड़े।

TNPL19- रविचन्द्रन अश्विन की शानदार बल्लेबाजी जारी फिर किया 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी 4

एसपी नाथन ने 30 गेंदों में 38 रन और गणेश मूर्ति ने 32 गेंदों पर 35 रन बनाए लेकिन उनका ये प्रयास रनरेट को काबू में नहीं रख सका। आखिर तूती पेट्रिओट्स की टीम 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी और 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रामालिंगम रोहित ने 3 विकेट हासिल किए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

लायका कोवाई किंग्स ने पहले खेलते हुए बनाए 161 रन

वहीं शनिवार के दूसरे मैच में लायका कोवाई किंग्स के कप्तान अभिनव मुकुंद ने भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला किया। कोवाई किंग्स के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद और शाहरूख खान कुछ खास नहीं कर सके लेकिन रंजन पॉल के 34 रन, एंथनी दास के 13 गेंद 32 रन और अकिल श्रीनाथ के 22 गेंद 36 रन की बदौलत 20 ओवर में 161 रन बनाए।

TNPL19- रविचन्द्रन अश्विन की शानदार बल्लेबाजी जारी फिर किया 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी 5

रूबी ट्रिची वॉरियर्स हुई 135 रन पर ऑलआउट

रूबी ट्रिची वॉरियर्स की टीम 162 रनों के लक्ष्य के सामने बल्लेबाजी करने उतरी। उनके पहले दोनों बल्लेबाज एस अरविंद और के मुकुंथ 28 रन तक पैवेलियन लौट गए। इसके बाद आदित्य बारूहा(27 रन) और आदित्य गणेश(24 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश तो की लेकिन उनका ये प्रयास काम नहीं आ सका। इन दोनों ही बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पूरी टीम 19 ओवर में ही 135 रनों पर आउट हो गई। और लायका कोवाई किंग्स ने 26 रन से जीत हासिल की। एंथोनी दास को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

TNPL19- रविचन्द्रन अश्विन की शानदार बल्लेबाजी जारी फिर किया 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी 6

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।