IPL 2018: कृष्णप्पा गौतम ने किसी क्रिकेटर नहीं बल्कि एक महिला को दिया अपनी सफलता का श्रेय 1

कृष्णप्पा गौतम इस आईपीएल सीजन में सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। गौतम का लगातार दमदार प्रदर्शन जारी है।। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 गेंदों में 33 रन की गौतम की तूफानी को भला कौन भूल सकता है।

गौतम ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर टीम की उम्मीदों को कायम रखा। एक इंटरव्यू के दौरान गौतम ने अपनी असफलता का श्रेय अपने मां को दिया। आइए जानें कृष्णप्पा गौतम के इंटरव्यू के खास अंश…

Advertisment
Advertisment

सभी स्पिनर कर रहे हैं अच्छा

IPL 2018: कृष्णप्पा गौतम ने किसी क्रिकेटर नहीं बल्कि एक महिला को दिया अपनी सफलता का श्रेय 2

इंटरव्यू के दौरान एक्सपर्ट ने गौतम से सवाल पूछा कि पिछले कुछ सालों से ऑफ स्पिनर लेग स्पिन में हाथ अजमा रहे हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए गौतम ने कहा कि,

”मैं इससे अलग तरह से देखता हूं। हम कह रहे हैं कि स्पिनर अच्छी तरह से कर रहे हैं। यह केवल ऑफस्पिन,लेगस्पिन,चाइनामैन की सिर्फ बात नहीं है। हम ऐसी जगह खड़े हैं जहां हर स्पिनर अपने तरीके से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।”

हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन के कारनामे बारे में न भूलें। उन्हें उनकी इकॉनामी रेट और विकेट लेने की क्षमता के आधार पर टीम इंडिया में शामिल किया गया था।

Advertisment
Advertisment

कड़ी मेहनत करती है प्रेरित

IPL 2018: कृष्णप्पा गौतम ने किसी क्रिकेटर नहीं बल्कि एक महिला को दिया अपनी सफलता का श्रेय 3

कृष्णप्पा गौतम ने बताया कि एक टीम के रूप में बेहतरीन करने के लिए कड़ी मेहनत प्रेरित करती है और बहुत कुछ बलिदान करना पड़ता है।

”मैं कड़ी मेहनत कर सकता हूं। एक पेशेवर क्रिकेट के रूप में आपको खुद ही प्रेरित करना होगा। यदि आप वास्तव में अच्छा करना चाहते हैं,आपको बहुत कुछ बलिदान करना होगा।”

मां को दिया सफलता का श्रेय

IPL 2018: कृष्णप्पा गौतम ने किसी क्रिकेटर नहीं बल्कि एक महिला को दिया अपनी सफलता का श्रेय 4

कृष्णप्पा गौतम आज जिस मुकाम में उसका सारा श्रेय वो अपनी मां देते हैं। इसके पीछे की कहानी भी रोचक है और जिसे खुद गौतम ने गौतम ने बताया है। क्रिकेटर करियर में मां की भूमिका का उल्लेख करते हुए गौतम ने कहा कि,

”मेरे क्रिकेट खेलने में मां का सबसे बड़ा रोल है। इसी वजह से क्रिकेट खेल भी शुरू किया। मेरे पिता को नहीं पता था कि मैं स्कूल टीम का हिस्सा था और मेरी मां मुझे पिता को बताए बिना क्रिकेट की कोचिंग के लिए भेजती थी।”