RRvRCB: आरसीबी को उनके ही घर में हराने के लिए राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी बनाई जोरदार रणनीति, क्या मिलेगी सफलता 1

आज आईपीएल का 11वां मुकाबला खेला जाना है जिसमे राजस्थान रॉयल्स और बंगलौर का आमना-सामना होना है. रॉयल्स और बंगलौर दोनों ने अब तक दो-दो मुकाबले खेले हैं जिनमे एक मेक में जीत दर्ज की है. तो वहीं आज चिन्ना स्वामी स्टेडियम में यह दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के सामने मैदान में जीत दर्ज करने के लिए उतरेंगी.

तो वहीं इस मैच से पहले ही रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज कृष्णप्पा ने बंगलौर के खिलाफ अपनी तैयारी का ख़ास प्लान साझा किया है. कृष्णप्पा ने बताया की कैसे उनकी टीम ने कल का मुकाबले देखने के बाद बंगलौर की कमजोरी को पकड़ लिया है और वह आज के मैच में उनके खिलाफ इस्तेमाल करेंगे.

Advertisment
Advertisment

krishnappa-gowtham-reveals-Rajasthan-have-a-plan-for-every-RCB-player

बता दें की आज आईपीएल का 11वां मुकाबले खेला जाना है जिसमे दो ऐसी टीमें मैदान में उतरेंगी जो इससे पहले एक साथ नहीं खेली हैं. जी हां अब तक खेले गए 10 मैचों में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का एक भी मुकाबला नहीं हुआ है.

krishnappa-gowtham-reveals-Rajasthan-have-a-plan-for-every-RCB-player

आज इन दोनों टीमों का पहला मुकाबला होना है जिसके लिए टीम के सभी खिलाड़ी धमाल मचाने को तैयार हैं. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स स्पिन गेंदबाज कृष्णप्पा गोवाथम ने हाल ही में मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया की उनकी टीम का बंगलौर के हर खिलाड़ी के लिए खास प्लान है.

Advertisment
Advertisment

krishnappa-gowtham-reveals-Rajasthan-have-a-plan-for-every-RCB-player

साथ ही कृष्णप्पा ने यह भी बताया की इस मैच में वह शानदार परफोर्मेंस देंगे और अपनी टीम को जीत दिलाएंगे. आगे वह कहते हैं कि, बंगलौर के कल के मैच को देखकर उनकी टीम ने सभी खिलाड़ियों को पवेलियन पहुंचाने का प्लान कर लिया है. तो अब इस खिलाड़ी के बयान से तो यह जाहिर हो रहा है कि राजस्थान रॉयल्स ने बंगलौर को चित करने के लिए जबरदस्त तैयारी कर ली है.

बहरहाल अब यह तो आज के मैच के बाद ही साफ़ होगा की कौन सी टीम बाजी मारती है और किसकी तैयारी ज्यादा अच्छी रही.