कमाल आर खान

टीम इंडिया ने रविवार को ओवल के मैदान पर आठ विकेट से साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.  इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया था, जिसे गेंदबाज़ों ने बिलकुल सही साबित करते हुए डिविलियर्स, अमला, डी कॉक, डूप्लेसिस और ड्यूमिनी जैसे बल्लेबाज़ो से सजी बल्लेबाज़ी को महज़ 191 रनों पर रोक दिया.

गेंदबाज़ों ने दिखाया कमाल

Advertisment
Advertisment
श्रीलंका के खिलाफ हारने के बाद विराट कोहली को गाली देने वाले KRK ने सेमीफाइनल से पहले कह दी कोहली को ये बात 1
Photo Credit : Getty Images

अश्विन और जडेजा ने अफ़्रीकी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों का विकेट दिलाया जिसके बाद अफ्रीका के कप्तान और मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स एक बार फिर आईसीसी इवेंट में भारत  के खिलाफ रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. डिविलियर्स के बाद डेविड मिलर भी रन आउट हुए.  मैच के दौरान अनु मालिक के साथ दिखाई दी इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की पत्नी, देखें तस्वीरें

यह लगातार दूसरी चैंपियंस ट्रॉफी थी जब मिलर रन आउट हुए, पिछली बार 2013 में उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला और वो बिना गेंद खेले ही रन आउट हो गए थे.

तेज़ गेंदबाज़ों ने उसके बाद अफ्रीका पर शिकंजा कसते हुए 191 पर पूरी अफ्रीका की टीम को ऑल आउट किया और भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य था.

शिखर और विराट ने आसानी से दिलाई सेमी फाइनल में जगह

Advertisment
Advertisment
श्रीलंका के खिलाफ हारने के बाद विराट कोहली को गाली देने वाले KRK ने सेमीफाइनल से पहले कह दी कोहली को ये बात 2
Photo Credit : Getty Images

शिखर धवन और विराट कोहली ने रोहित शर्मा के रूप में लगे शुरुआती झटके को बिलकुल भी महसूस नहीं होने दिया और आसानी लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट और शिखर दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अपना अर्धशतक पूरा किया. अंत में युवराज ने छक्का लगाकर दर्शकों की मुराद पूरी की और टीम को जीत दिलाई.  भारत की हार पर KRK ने किया कोहली की निंदा, कहा “ये खेलता कम, उछलता ज्यादा है”

केआरके ने लिया यू-टर्न

श्रीलंका के खिलाफ हारने के बाद विराट कोहली को गाली देने वाले KRK ने सेमीफाइनल से पहले कह दी कोहली को ये बात 3
Photo Credit : Getty Images

श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद बॉलीवुड एक्टर और प्रोडूसर कमाल राशिद खान, जिन्हें सभी केआरके के नाम से जानते है, उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथ लेते हुए कहा था, कि कोहली खेलता  कम और उउछलता है, इसी की वजह से टीम इंडिया को अफ्रीका के खिलाफ हार मिलेगी.

लेकिन जीत के बाद अब उन्होंने भी यू टर्न लेते हुए कहा है, कि

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/873929285832146944

“बधाई हो विराट कोहली और टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने के लिए, अब आपका फाइनल में जाना पक्का हो गया है, क्योंकि सेमी फाइनल में तो आप बांग्लादेश का कचुम्बर बना देंगे.”

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...