अपने दूसरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर काफी खुश हूँ: कृणाल पंड्या 1
PC: GOOGLE

इंडियन प्रीमियर लीग का दसवां सीजन अब खत्म हो चुका है, जिसे इस बार मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत लिया है, मुंबई की टीम ने आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है, मुंबई की टीम ने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया था वहीँ इस टीम के सभी खिलाड़ियों ने मौका पड़ने पर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था, लेकिन इस बार अपना दूसरा आईपीएल सीजन खेल रहे कृणाल पंड्या ने अपने आलराउंडर खेल से सभी को काफी प्रभावित किया है.भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बीच इस नई चीज़ को लेकर शुरू हुई नई प्रतिस्पर्धा विराट ने जडेजा, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को दिया खास सन्देश

फाइनल में दिखाया बेहतरीन खेल

Advertisment
Advertisment

कृणाल पंड्या ने आईपीएल के फाइनल में जब उनकी टीम की स्थिति काफी गंभीर हो चुकी थी तो उस समय बेहतरीन खेल दिखाकर अपनी टीम को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी फाइनल मैच में पंड्या ने गेंदबाजों की मददगार पिच पर बेहतरीन 47 रन बनायें जिसके बाद उनकी टीम इस मैच में एक लड़ाई करने लायक स्कोर खड़ा कर सकी और इसके बाद गेंदबाजी से भी अहम योगदान देने में कामयाब हो सके.

दूसरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं था

कृणाल पंड्या ने अपने एक बयान के दौरान कहा कि ”आईपीएल के मेरे इस दूसरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं था क्योकि जब आपको विरोधी टीम समझने लगे और आप के खिलाफ एक रणनीति के तहत मैदान में उतरे तो आप के लिए अच्छा प्रदर्शन करना काफी मुश्किल हो जाता है लेकिन मैं ऐसा करने में कामयाब हो सका और ये मेरा अब तक का सबसे बेहतरीन सीजन था, कृणाल को फाइनल में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच के अवार्ड से नवाजा गया.” ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले जाने वाले अभ्यास मैच में इंडिया ए के कप्तान होगे हार्दिक पंड्या

विजय हजारे ट्रॉफी से मिला आत्मविश्वास

Advertisment
Advertisment

26 साल के इस आलराउंडर खिलाड़ी ने कहा कि ‘मैं चोट के कारण काफी समय से खेल से दूर था, लेकिन बडौदा के लिए जब मैंने इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में खेला तो उसमे अच्छा प्रदर्शन करने के कारण मेरे आत्मविश्वास में काफी बढ़ा जिसके बाद मैं अपने उस प्रदर्शन को आईपीएल में भी जारी रखने में कामयाब हो सका.”

इस सीजन विकेट काफी धीमा था

कृणाल ने इस सीजन के विकटों के बारे में बोलते हुए कहा कि ”इस सीजन अधिकतर विकेट काफी धीमे थे, लेकिन गेंदबाजों को इसके अलावा भी विकेट लेने के लिए अच्छी गेंदबाजी करनी जरुरी थी, इस आलराउंडर खिलाड़ी को ऐसा लगता है कि खेल का यह प्रारूप बल्लेबाजों के फेवर का है लेकिन गेंदबाजों को भी स्मार्ट होने की जरुरत है क्योकि आखिरी में गेंदबाज ही टीम को मैच जिताते है.”

आईपीएल के इतिहास में दो भाई एक टीम से फाइनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने

कृणाल और हार्दिक पंड्या आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे भाइयों की जोड़ी है जिन्होंने एक साथ फाइनल मैच खेला है इस बारे में जब कृणाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ”हार्दिक के साथ खेलना का अनुभव काफी शानदार रहा हम अपने खेल के बारे में एक दूसरे से आईपीएल के दौरान बातचीत करते रहते थे, लेकिन ये गंभीर नहीं होता था हम दोनों एक दूसरे से काफी मजाक भी करते रहते थे.” विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि इस दिग्गज को अपनी सफलता का श्रेय देते है हार्दिक पंड्या