भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
फोटो सूत्र: बीसीसीआई सोशल मीडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के एकमात्र चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी इन दिनों कोरोना वायरस के चलते अपने घर पर परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। अब इस बीच कुलदीप ने एक लाइव चैट के दौरान विश्व क्रिकेट के उन बल्लेबाजों के नाम का खुलासा किया जिनके सामने उन्हें गेंदबाजी करने में काफी मुश्किल होती है।

स्मिथ-डिविलियर्स के सामने गेंदबाजी करना मुश्किल

कुलदीप यादव

Advertisment
Advertisment

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने डेब्यू के साथ ही एक अलग पहचान बना ली। कुलदीप ने अब तक भारत के लिए वनडे में 2 हैट्रिक ली है और ये कारनामा करने वाले कुलदीप भारत के एकमात्र गेंदबाज हैं। कुलदीप ने बड़े-बड़े गेंदबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है लेकिन एक लाइव चैट के दौरान दौरान उन्होंने उन 2 बल्लेबाजों का नाम लिया है जिनके सामने गेंदबाजी उन्हें चुनौतीपूर्ण लगती है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के कार्यक्रम क्रिकेटबाजी में दीप दासगुप्ता से कहा,

‘‘स्मिथ ज्यादातर बैकफुट पर खेलते हैं और काफी देर से भी खेलते हैं लिहाजा उन्हें गेंद डालना चुनौतीपूर्ण होता है। वनडे में एबी डिविलियर्स बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनका अलग ही अंदाज है। अब वह खेल को अलविदा कह चुके हैं जो अच्छी बात है। इनके अलावा मुझे और किसी बल्लेबाज से उतना डर नहीं लगा।’’

स्मिथ हैं टेस्ट में बेस्ट

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक साल का अंतरराष्ट्रीय बैन झेलकर जब से वापस लौटे हैं उनके बल्ले में रनों की भूख साफ नजर आ रही है। तीनों ही फॉर्मेट में स्मिथ रन बना रहे हैं लेकिन टेस्ट में इन दिनों स्मिथ बेस्ट हैं।

वापसी करने के बाद उन्होंने विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पर धकेलते हुए खुद नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया। इतना ही नहीं स्मिथ ने एशेज सीरीज में 7 पारियों में 110 के औसत से 774 रन बनाए थे।

वहीं साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स कुलदीप ही नहीं बल्कि तमाम गेंदबाजों के लिए चुनौती पेश करने वाले बल्लेबाज हैं। वह अभी भी फ्रैंचाइजी लीग में खेलते हैं और आईपीएल में वह आरसीबी से खेलते हुए कुलदीप के सामने बल्लेबाजी करते हैं।

Advertisment
Advertisment

धोनी को मिस करते हैं कुलदीप

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उनके पास पिच को पढ़ने व फील्ड सेट करने की अनोखी शक्ति है। जिससे उन्होंने कुलदीप यादव जैसे तमाम गेंदबाजों की काफी मदद की है। अब जबकि एक साल से माही क्रिकेट से दूर हैं तो ऐसे में कुलदीप एमएस को काफी मिस करते हैं। लाइव चैट के दौरान उन्होंने कहा,

‘‘मैने जब कैरियर की शुरूआत की तो मैं पिच को भांप नहीं पाता था। धोनी के साथ खेलने के बाद मैंने वह सीखा। वह बताते थे कि गेंद को कहां स्पिन कराना है। वह फील्ड जमाने में भी माहिर थे। उन्हें पता होता था कि बल्लेबाज कहां शॉट खेलेगा और उसी के हिसाब से फील्ड लगाते थे।’’