टीम इंडिया के लिए एक साथ जीत के झंडे गाड़ने वाले स्पिन के यह दो दिग्गज, आज ईडन गार्डन के मैदान पर होगे एक दूसरे के सामने 1

इण्डियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का आगाज आज,यानि 7 अप्रैल से होने वाला है। खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले में देश विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में इसको लेकर भारत के साथ पूरे देश के क्रिकेट प्रंशसकों के बीच अच्छा खास क्रेज देखने को मिलेगा.

कुलदीप ने शेयर की चहल के साथ ये तस्वीर

Advertisment
Advertisment

हाल ही में भारतीय टीम के चाइनामैन नाम से जाने जाने वाले फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने आफिशियल इंस्टाग्राम अंकाउट से एक फोटो शेयर की,जिसमेें वे युजेवन्द्र चहल के साथ नजर आ रहे थे।

https://www.instagram.com/p/BhQ7D31hXaV/

इस तस्वीर को शेयर करते हुए कुलदीप ने चहल को अपना भाई बताया। साथ ही इसको लेकर उऩ्होंने चहल को भी टैग कर दिया.

केकेआर के कुलदीप तो चहल खेलेंगे आरसीबी की तरफ से

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के लिए एक साथ जीत के झंडे गाड़ने वाले स्पिन के यह दो दिग्गज, आज ईडन गार्डन के मैदान पर होगे एक दूसरे के सामने 2

आपको बता दे, कुलदीप यादव को इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था,जिसके लिए उन्होंने 5.80 करोड़ रुपए खर्च किए थे। हालांकि उनका बेस प्राइस महज 1.50 करोड़ थे. ऐसे में इस बार उनके ऊपर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी।

वहीं अगर बात भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज युजेवन्द्र चहल की करे तो वे विराट कोहली के राॅयल चैलंजर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएँगे।

भिड़ते हुए दिखेंगे एक दूसरे के खिलाफ

टीम इंडिया के लिए एक साथ जीत के झंडे गाड़ने वाले स्पिन के यह दो दिग्गज, आज ईडन गार्डन के मैदान पर होगे एक दूसरे के सामने 3

आपको बता दे, कल,यानि 8 अप्रैल को आरसीबी और केकेआर के बीच भिड़ंत होना तय है,जो शाम 8 बजे शुरूआत होगा। इस मैच के दौरान जहां एक तरफ आरसीबी में युजवेन्द्र चहल शामिल है तो वहीं दूसरी तरफ केकेआर टीम में कुलदीप यादव शामिल रहेगें। ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि टीम इण्डिया में सगं गेंदबाजी करने वाले ये दोनों स्टार किस तरीके से एक दूसरे के खिलाफ गेदंबजी करेंगे।

जाने कितनी बार भिड़ चुकी सीएसके और एमआई

टीम इंडिया के लिए एक साथ जीत के झंडे गाड़ने वाले स्पिन के यह दो दिग्गज, आज ईडन गार्डन के मैदान पर होगे एक दूसरे के सामने 4

गौररतलब है कि डु प्लेसी का पहला मैच में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए न खेलना उनी टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं ह। इसका कारण उन्होंने अभी हाल ही में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ  जोहान्सबर्ग टेस्ट में शतक जड़ कर आए थे.

आपको बता दे, अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इण्डियन्स के बीच 22 बार टक्कर हो चुकी है,जिसमें 12 मुंबई और 10 चेन्नई सुपरकिंग्स के खाते में गयी है।