मार्च 2017 में कुलदीप यादव को उनके टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और पहली पारी में 23 ओवर करके उन्होंने 68 रन खर्च किये थे और भारतीय टीम को 4 सफलता दिलाई थी. उनका यह डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था. इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान उनकी मुलाकात शेन वार्न से हुई थी.
शेन वार्न से मिला, तों 10 मिनट तक कुछ नहीं बोल पाया
कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न को अपना आदर्श मानते हैं. एक लाइव इन्स्टाग्राम चैट के दौरान भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा,
“मैं पुणे में एक टेस्ट मैच के दौरान शेन वार्न से मिला था, जब मैं उनसे पहली बार मिला था, अनिल कुंबले हमारे कोच थे और मैंने उनसे कहा था कि मैं शेन वार्न से मिलना चाहता हूं. जब अनिल भाई ने शेन वार्न से मिलवाया, तो मैं 10 मिनट के लिए एकदम चुप रहा गया, कुछ भी नहीं कह सका था. वह अनिल भाई से बात कर रहे थे और मैं बस उन दोनों की बातें सुन रहा था.”
मैंने शेन वार्न को अपनी योजनाओं के बारे में बताया
कुलदीप यादव ने अपनी इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,
“फिर आखिरकार, मैंने बात करना शुरू कर दिया. हमने बहुत बात की, मैंने उसे अपनी योजनाओं के बारे में बताया, गेंदबाजी के दौरान मुझे कैसा लगता है, मैं विकेट के अलग-अलग हिस्सों से गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं. उन्होंने मुझसे कहा ‘आप बहुत सोचते हैं.”
उन्होंने अपने दिमाग से बल्लेबाजों को आउट किया
शेन वार्न की जमकर तारीफ करते हुए कुलदीप यादव ने आगे अपने बयान में कहा,
“शेन वार्न मानसिक रूप से बहुत मजबूत थे. मुझे लगता है कि उनकी गेंदबाजी से ज्यादा, उन्होंने अपने दिमाग से बल्लेबाजों को आउट किया. उनकी प्लानिंग काफी बेहतर हुआ करती थी. मैं उसके बाद कई बार उनसे मिला. वह हमेशा कोच की तरह मेरा मार्गदर्शन करते थे. धीरे-धीरे वह एक दोस्त की तरह बन गये. मैंने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उनके साथ काफी समय बिताया. मुझे हमेशा यह एहसास हुआ कि अगर मुझे सुझाव के लिए किसी की जरूरत होगी तो वह वहां होगा. मैंने उनसे फोन कॉल और मैसेज पर काफी चैट की है.”